• होम
  • दुनिया
  • रूस में जन्म, ट्रंप के चहेते… कौन हैं PM मोदी का 3 घंटे लंबा इंटरव्यू लेने वाले लेक्स फ्रिडमैन

रूस में जन्म, ट्रंप के चहेते… कौन हैं PM मोदी का 3 घंटे लंबा इंटरव्यू लेने वाले लेक्स फ्रिडमैन

लेक्स फ्रिडमैन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पॉडकास्ट की चर्चा देश-दुनिया में हर जगह हो रही है। इस बीच आइए जानते हैं कि पीएम मोदी का पॉडकास्ट करने वाले लेक्स फ्रिडमैन कौन हैं...

Lex Fridman
  • March 16, 2025 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली। अमेरिका के पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 3 घंटे का पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया, जो आज रिलीज हो गया है। इस पॉडकास्ट की चर्चा देश-दुनिया में हर जगह हो रही है। इस बीच आइए जानते हैं कि पीएम मोदी का पॉडकास्ट करने वाले लेक्स फ्रिडमैन कौन हैं…

लेक्स फ्रिडमैन 15 अगस्त 1983 को रूस के चकालोव्स्क में जन्मे थे। सोवियत संघ के टूटने के बाद उनका परिवार अमेरिका के शिकागो शहर में आकर बस गया। फ्रिडमैन ने अमेरिका में ही इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वे प्रसिद्ध AI रिसर्चर हैं।

इन लोगों के साथ कर चुके हैं पॉडकास्ट

बता दें कि फ्रिडमैन अभी तक कई बड़े नेताओं और बिजनेसमैन का पॉडकास्ट कर चुके हैं। इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प, टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, ओपन AI के सीईओ सेम ऑल्टमैन, यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदीमीर जेलेंस्की और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू शामिल हैं।

पिछले महीने भारत के दौरे पर आए थे

बता दें कि पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट रिकॉर्ड करने के लिए लेक्स फ्रिडमैन पिछले महीने भारत के दौरे पर आए थे। भारत दौरे से पहले फ्रिडमैन ने पीएम मोदी के साथ बातचीत करने को लेकर अपनी खुशी और उत्सुकता जाहिर की थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे द्वारा पढ़े गए अब तक के सबसे ज्यादा आकर्षक इंसानों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें-

एक दिन पाकिस्तान को… पॉडकास्ट में PM मोदी ने कही ऐसी बात, शहबाज की नींद उड़ी!