Advertisement

यूक्रेन: जंग के बीच राजधानी कीव पहुंचे बोरिस जॉनसन, राष्ट्रपति जेलेंस्की संग सड़कों पर टहले

यूक्रेन: नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूसी हमले को 47 दिन बीत चुके है. इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) अचानक युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए है. वहां पर उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) से मुलाकात की और कीव की सड़को पर टहलते हुए लोगों का हाल चाल भी पूछा। हथियार […]

Advertisement
यूक्रेन: जंग के बीच राजधानी कीव पहुंचे बोरिस जॉनसन, राष्ट्रपति जेलेंस्की संग सड़कों पर टहले
  • April 10, 2022 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

यूक्रेन:

नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूसी हमले को 47 दिन बीत चुके है. इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) अचानक युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए है. वहां पर उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) से मुलाकात की और कीव की सड़को पर टहलते हुए लोगों का हाल चाल भी पूछा।

हथियार मिसाइल देने का वादा किया

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री जॉनसन ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करने के बाद यूक्रेन को 120 बख्तरबंद वाहन (Armored Vehicle), नई एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम (New Anti-Ship Missile System) और विश्व बैंक के ऋण में अतिरिक्त 500 मिलियन डॉलर देने की बात कही है।

यूक्रेन के लोगों को बताया शेर

प्रधानमंत्री जॉनसन ने जेलेंस्की से बात करते हुए कहा कि यूक्रेन के नागरिक शेर है और आप (राष्ट्रपति जेलेंस्की) उनकी दहाड़ है. बता दे कि प्रधानमंत्री जेलेंस्की की इस यात्रा के बारे में ब्रिटिश सरकार द्वारा को पहले से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी. ब्रिटेन में स्थित यूक्रेनी दूतावास ने प्रधानमंत्री जॉनसन की यात्रा को लेकर पुष्टि की।

कीव की सड़को पर बेखौफ घूमे

यूक्रेन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कीव (Kyiv) की सड़कों पर राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ घूमते दिखाई दिए. इस दौरान प्रधानमंत्री जॉनसन ने यूक्रेन के लोगों से भी मिले और उनकी बात सुनी. बता दे कि सोशल मीडिया पर कीव इंडिपेंडेंट नामक न्यूज एजेंसी के एक रिपोर्टर ने दोनों नेताओं की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये इंटरनेट पर अब तक की सबसे महानतम तस्वीरों में से एक है।

गौरतलब है कि 24 फरवरी को रूसी सेना के हमले के बाद ये किसी भी जी-7 नेता की पहली विदेश यात्रा है. प्रधानमंत्री जॉनसन ने इस यात्रा के जरिए रूस और पूरी दुनिया को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. इससे पहले अमेरिका और नाटो देशों ने भी यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन जताया था. लेकिन किसी भी देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति ने युद्धग्रस्त यूक्रेन की यात्रा नहीं की थी।

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement