नई दिल्ली। अमेरिका में इस वक्त बर्फीले तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। देश में हालात बेकाबू हो गए हैं। मौसम की मार झेल रहे लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। बर्फीले बम चक्रवात की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अभी हालात ऐसे हैं […]
नई दिल्ली। अमेरिका में इस वक्त बर्फीले तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। देश में हालात बेकाबू हो गए हैं। मौसम की मार झेल रहे लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। बर्फीले बम चक्रवात की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अभी हालात ऐसे हैं कि इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीमें भी काम नहीं कर पा रही है।
जानकारी के मुताबिक बर्फीले बम चक्रवात की वजह से 18 लोगों की जान जा चुकी है। अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरने और दूसरी वजहों से लोगों की जान गई है। वहीं, लगभग 18 लाख लोग अपने घरों में कैद हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के बंद होने से हजारों की संख्या में लोग एयरपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं।
बता दें कि अमेरिका में इस वक्त सबकुछ ठप है। जन जीवन इस तरह से रूका हुआ है कि लोगों को आपात स्थिति में भी मदद नहीं मिल पा रही है। न्यूयॉर्क के बफैलो एरिया में दो लोगों की घर पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था और बर्फीले तूफान की वजह से इमरजेंसी की मेडिकल टीमें उन तक नहीं पहुंच पाईं। नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार देश के कई हिस्सों में तापमान -48 डिग्री तक हो गया है।
गौरतलब है कि बर्फीले तूफान को लेकर न्यूयॉर्क के गर्वनर कैथी होचुल ने कहा है कि प्रकृति हम पर कहर बरपा रही है। सबकुछ बहुत कठिन होता जा रहा है। शहर में हवा की गति लगभग 80 मील प्रति घंटा है। बता दें कि बम चक्रवात की वजह से अमेरिका में ब्लैक आउट, बिजली आउटेज और तापमान में गिरावच आई है। सर्दियों के तूफान से लोगों का व्यवसाय गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।
श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा
Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस