Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अफगानिस्तान में बड़ा बम धमाकाः काबुल यूनिवर्सिटी के पास विस्फोट में 26 लोगों की मौत, 18 घायल

अफगानिस्तान में बड़ा बम धमाकाः काबुल यूनिवर्सिटी के पास विस्फोट में 26 लोगों की मौत, 18 घायल

काबुल विश्वविद्यालय और अली आबाद हॉस्पिटल के पास हुए धमाके में कई लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए मौके एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. विस्फोट एक कार में लगे बम के चलते हुआ.

Advertisement
Kabul blast
  • March 21, 2018 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी में हुए धमाके से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. अफगानिस्तान की मीडिया के अनुसार धमाके में मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई है तो वहीं हमले में 18 लोग घायल हुए हैं. खबरों के मुताबिक, विस्फोट एक कार में लगे बम के चलते हुआ. ये विस्फोट अली आबाद हॉस्पिटल और काबुल यूनिवर्सिटी के पास हुआ है. घटना के बाद सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच गए है और इलाके को कब्जे में ले लिया है. दर्जनों एंबुलेंस पहुंच चुकी है घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहिमी ने टोलो न्यूज से कहा कि काबुल विश्वविद्यालय और अलीयाबाद अस्पताल के बीच दोपहर के समय एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया. इस हमले में जिन लोगों को शिकार बनाया गया, वे कर्त-ए-सखी धार्मिक स्थल में नव वर्ष का जश्न मनाने जा रहे थे. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. भीड़ में ज्यादातर लोग शिया समुदाय से संबंधित थे. अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या के बढ़ने की आशंका जताई है.

हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. अफगानिस्तान में हाल के वर्षो में शियाओं पर सांप्रदायिक हमलों में वृद्धि हुई है. अफगान सरकार के खिलाफ संघर्षरत आतंकवादी तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आईएस), दोनों देश में नवरोज के जश्न के खिलाफ हैं. अफगानिस्तान की राजधानी में इस साल हुए कई हमलों के बाद बुधवार का यह हमला सामने आया. जनवरी के अंत में भी इस तरह का हमला हुआ था, जब तालिबान ने काबुल के केंद्रीय जिले में विस्फोटकों से भरी एम्बुलेंस में विस्फोट किया था, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे.

यह भी पढ़ें- दिल्लीः एयरपोर्ट पर चेकिंग से परेशान महिला ने बम शब्द का किया इस्तेमाल, हिरासत में लेकर घंटों हुई पूछताछ

अफगानिस्तानः काबुल में बड़ा आत्मघाती हमला, बम धमाके में 63 की मौत और 151 घायल, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

Tags

Advertisement