खून का बदला खून! लेबनान ने पेजर धमाके कराने वाले मोसाद का हेडक्वार्टर ही उड़ा दिया

नई दिल्ली: पेजर धमाके के बाद लेबनान और इजरायल के बीच वार-पलटवार जारी है. इस बीच लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह ने बुधवार को इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर मिसाइल हमला किया है. हिजबुल्लाह का दावा है कि जिस बिल्डिंग को उसने निशाना बनाया है, वहां पर पेजर ब्लास्ट की प्लानिंग हुई थी.

बैलिस्टिक मिसाइल से हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर किए इस हमले में बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. मालूम हो कि लेबनान और इजराइल के बीच बीते 8 रोज से जारी संघर्ष के बीच ऐसा पहला मौका है जब कोई मिसाइल तेल अवीव जैसे सुरक्षित स्थानों तक पहुंची है.

इजरायल का भी हमला जारी

उधर, इजराइल ने हिजबुल्लाह की एक दूसरी मिसाइल को हवा में ही मार गिराने की बात कही है. इसके साथ ही इजरायल ने बताया है कि उसकी वायु सेना लगातार लेबनान पर हमले कर रही है. बुधवार को इजरायी फाइटर जेट्स ने लेबनान में खूब बम बरसाए. इस बमबारी में लेबनान के 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-

इजरायली हवाई हमलों के बीच जॉर्डन ने लेबनान की उड़ानों पर लगाई रोक

Tags

HezbollahinkhabarisraelIsrael NewsLebanon and Israel
विज्ञापन