UN: अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, कहा- मुंबई हो या इजराइल बेगुनाहों की हत्या सही नहीं

नई दिल्ली: सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीते मंगलवार को कहा कि आतंकियों द्वारा किए गए सभी कृत्य अनुचित और गैरकानूनी हैं. चाहे वह लश्कर-ए-तैयबा द्वारा मुंबई में किया गया हमला हो या फिर आतंकी समूह हमास द्वारा इजराइल में बेगुनाह लोगों की हत्या. इसको […]

Advertisement
UN: अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, कहा- मुंबई हो या इजराइल बेगुनाहों की हत्या सही नहीं

Vikash Singh

  • October 25, 2023 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीते मंगलवार को कहा कि आतंकियों द्वारा किए गए सभी कृत्य अनुचित और गैरकानूनी हैं. चाहे वह लश्कर-ए-तैयबा द्वारा मुंबई में किया गया हमला हो या फिर आतंकी समूह हमास द्वारा इजराइल में बेगुनाह लोगों की हत्या. इसको सही नहीं ठहराया जा सकता.

मुंबई हमले का किया जिक्र

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमास के आतंकियों द्वारा सात अक्टूबर को इजराइल पर किये गए हमले के बाद मध्य पूर्व की स्थिति पर सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान ब्लिंकिन ने पाकिस्तान द्वारा पोषित लश्कर के आतंकियों द्वारा मुंबई में ताज होटल पर किए गए हमलों का भी जिक्र किया. बता दें कि साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में 6 अमेरिकी नागरिकों सहित कुल 166 लोग मारे गए थे. पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने लगभग 60 घंटे तक मुंबई की घेराबंदी कर निहत्थे और निर्दोष लोगों को मार डाला था.

लोगों को किसी भी आधार पर निशाना बनाना ठीक नहीं

अपने संबोधन में ब्लिंकन ने कहा कि लोगों को उनके जातीयता, विश्वास राष्ट्रीयता या किसी दूसरे कारण के आधार पर निशाना बनाया जाए यह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद की जिम्मेदारी उन सभी सदस्य देशों की निंदा करने की है. जो हमास जैसे आतंकी संगठन या इस तरह के भयानक कृत्यों को अंजाम देने वाले किसी भी अन्य आतंकवादी संगठन को हथियार और धन मुहैया कराते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने जिन चौदह सौ से अधिक लोगों की जान ली, उनमें से 30 से अधिक लोग संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से संबंधित थे. उन्होंने कहा हमास के हमले में पीड़ितों में 33 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं.

Israel-Hamas War: युद्ध के बीच इजरायल पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कही ये बात

Advertisement