नई दिल्ली: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के ‘सलाहकार’ के तौर पर काम कर रहे महफूज आलम ने 16 दिसंबर 1971 के विजय दिवस के मौके पर भारत के खिलाफ विवादित बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था। विजय दिवस बांग्लादेश के आजादी में पाकिस्तानी सेना पर बांग्लादेशी सेना की जीत का प्रतीक है। इसी दिन महफूज ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था।
पोस्ट में महफूज आलम ने एक विवादित नक्शा जारी किया था, जिसमें पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाया गया था। विवाद बढ़ने के बाद महफूज ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी।
महफूज आलम ने अपनी पोस्ट में दावा किया था कि पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश के लोगों की संस्कृति एक जैसी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत की ऊंची जातियों और ‘हिंदू कट्टरपंथियों’ के रवैये के कारण पूर्वी पाकिस्तान बना। महफूज ने अपनी पोस्ट में 1975 और 2024 की घटनाओं को दोहराने की जरूरत बताई।
1975 में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। महफूज ने 2024 में शेख हसीना को सत्ता से हटाने की कथित योजना को अलोकतांत्रिक करार दिया। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के बीच 50 साल का अंतर है, लेकिन हालात नहीं बदले हैं। महफूज ने दावा किया कि बांग्लादेश को एक नई व्यवस्था और भूगोल की जरूरत है।
महफूज ने फेसबुक पर एक विवादित नक्शा शेयर किया, जिसमें भारत के पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अभी भी अपनी ‘मुक्ति की तलाश’ में है और यह तो बस शुरुआत है। हालांकि, भारत पर कब्जा करने का सपना शेयर करने के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने चुपचाप पोस्ट डिलीट कर दिया।
Also Read- गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, हर राज्य में लागू होगा UCC
‘जितना आप टैरिफ लगाते हो, हम भी’.., ट्रंप ने दी भारत को धमकी, बाइडेन बोले – गलती कर रहे हो
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…