बुल्गारिया में पैदा हुईं वैंगेलिया पांडवा दिमित्रोवा उर्फ बाबा वेंगा इन दिनों 2018 की दो भविष्यवाणियां सुर्खियों में हैं जो उन्होंने चीन और वीनस ग्रह को लेकर की थीं. इससे पहले भी उन्होंने 9/11, ISIS का उदय, बॉक्सिंग डे, सुनामी जैसी भविष्यवाणियां की थी जो सच साबित हुई हैं.
नई दिल्लीः अपनी भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध नेत्रहीन रहस्वादी बाबा वेंगा की 9/11, ISIS का उदय, बॉक्सिंग डे, सुनामी जैसी सच साबित होने के बाद अब सबकी नजरें 2018 को उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों पर टिकी हैं. 1996 में बाबा वेंगा की मृत्यु से पहले उन्होंने 51वीं सदी तक की कई भविष्यवाणियां की थी. उनका मानना था कि 51वीं शताब्दी में दुनिया खत्म हो जाएगी. 2018 के लिए भी उन्होंने दो ऐसी भविष्यवाणी की थी जो दुनिया को बदल कर रख देंगी.
बाबा वेंगा की 2018 को लेकर की गई भविष्यवाणियों में पहली के अनुसार 2018 में चीन विश्व की ‘सुपर पॉवर’ बन जाएगा और दूसरी के मुताबिक वीनस ग्रह पर ऊर्जा का नया स्वरूप मिलेगा. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था पिछले सालों में काफी सुधरी हुई है. बता दें कि जहां 1970 में चीन की अर्थव्यवस्था 4.1 प्रतिशत थी जो 2015 तक बढ़कर 15.6 प्रतिशत हो गई है. अगर इसी तरह से चीन की अर्थव्यवस्था का विस्तार होता रहा तो एक दिन चीन अमेरिका की अर्थव्यवस्था से भी आगे निकल जाएगा.
वहीं बाबा वेंगा की दूसरी भविष्यवाणी के मुताबिक अगर वीनस की बात करें तो अभी तक वहां स्पेस मिशन को वहां भेजने की कोई खबरें नहीं आई हैं हालांकि सौर एस्ट्रोफिसेसिस्ट यूजीन पार्कर के नाम पर पार्कर सोलर जांच, जुलाई 2018 में लॉन्च करने के लिए निर्धारित है जो सूर्य की बाहरी कोरोना की जांच करेगा. जबकि यह वीनस पर नहीं उतरेगी केवल ग्रह ग्रह के गुरुत्वाकर्षण बल का उपयोग सूर्य के चारों ओर पार करने के लिए किया जाएगा. क्राफ्ट का मिशन सौर हवा के स्रोतों पर चुंबकीय क्षेत्र की संरचना का निर्धारण करना है, ऊर्जा के प्रवाह का पता लगाना है जो सूर्य के आसपास के प्लाज्मा को गर्म करता है और धूल से भरे प्लाज्मा और सौर ऊर्जा और ऊर्जावान कण गठन पर उसके प्रभाव का पता लगाता है.
यह भी पढ़ें- New Year 2018 पर WhatsApp यूजर्स को झटका, इन मोबाइल फोन्स में नहीं चलेगा व्हॉट्सएप
Samsung Galaxy J2 (2018): लॉन्च से पहले फीचर्स और कीमत लीक, Xiaomi Redmi 5A, Nokia 2, and Moto C से होगी टक्कर