Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Blast in Pakistan: सियालकोट के सैन्य अड्डे पर बड़ा धमाका, गोला बारूद स्टोरेज में लगी आग

Blast in Pakistan: सियालकोट के सैन्य अड्डे पर बड़ा धमाका, गोला बारूद स्टोरेज में लगी आग

Blast in Pakistan: नई दिल्ली, पाकिस्तान के उत्तर में स्थित शहर सियालकोट में रविवार सुबह एक जबरदस्त धमाका (Blast in Pakistan)  हुआ है. मीडिया से मिली जानाकारी के अनुसार बम धमाके की आवाज इतनी ज्यादा तेज थी कि इस दूसरे छोर पर स्थित पंजाब छावनी क्षेत्र तक के पास सुना गया. गोला-बारूद स्टोरेज में हुआ […]

Advertisement
Blast in Pakistan
  • March 20, 2022 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Blast in Pakistan:

नई दिल्ली, पाकिस्तान के उत्तर में स्थित शहर सियालकोट में रविवार सुबह एक जबरदस्त धमाका (Blast in Pakistan)  हुआ है. मीडिया से मिली जानाकारी के अनुसार बम धमाके की आवाज इतनी ज्यादा तेज थी कि इस दूसरे छोर पर स्थित पंजाब छावनी क्षेत्र तक के पास सुना गया.

गोला-बारूद स्टोरेज में हुआ धमाका

प्रारंभिक संकेत के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान में हुए ये बम धमाके एक गोला-बारूद स्टोरेज क्षेत्र का पास हुए है. बताया जा रहा है कि धमाके (Blast in Pakistan) के बाद एक बड़ी आग की लपट को जलते हुए देखा गया है. फिलहाल अभी तक धमाके की असल वजह सामने नहीं आ पाई है.

बलूच विद्रोहियो पर है शक

बता दे कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से अक्सर इस तरह की खबरें आती रहती है. इससे पहले भी कई घटनाओं में बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना के सैन्य अड्डों को निशाना बनाया था. गौरतलब है कि जिस सियालकोट इलाके में ये घटना हुई है, वहां से सियालकोट का मुख्य शहर सटा हुआ है. पाकिस्तान का सबसे जरूरी और सबसे पुराना कैंट एरिया भी इसी इलाकें में मौजूद है. इसकी स्थापना ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा 1852 में की गई थी.

बलूचिस्तान में भी हुआ था धमाका

गौरतलब है कि इससे पहले भी दो मार्च को पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य के क्वेटा क्षेत्र में एक पुलिस वैन में विस्फोट (Blast in Pakistan) हुआ था. जिसमें एक पुलिस अधिकारी समेत कई लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक इस धमाके में दो किलो से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. 

 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement