Bill Gates Pakistan Visit नई दिल्ली, Bill Gates Pakistan Visit मशहूर अरबपति परोपकारी बिल गेट्स अपनी काम को लेकर यात्राओं में व्यस्त रहते हैं. इसी बीच वह अपनी यात्रा में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे. पोलियो और कोरोना वायरस पर हुई बातचीत बृहस्पतिवार को बिल गेट्स पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने पाकिस्तान पहुंचे. उनकी ये […]
नई दिल्ली, Bill Gates Pakistan Visit मशहूर अरबपति परोपकारी बिल गेट्स अपनी काम को लेकर यात्राओं में व्यस्त रहते हैं. इसी बीच वह अपनी यात्रा में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे.
बृहस्पतिवार को बिल गेट्स पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने पाकिस्तान पहुंचे. उनकी ये मुलाकात पाकिस्तान में पोलियो वायरस और कोरोना वायरस की चर्चा को लेकर काफी अहम मानी जा रही है. जहां दोनों तरह के वायरस से निपटने की जानकारी और समाधान भी साझा किये जाने की खबर सामने आ रही है. ख़बरों की मानें तो बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कई समाधानों और परिणामों को लेकर चर्चा की. इसके अलावा प्रधानमंत्री इमरान खान ने बिल गेट्स के सम्मान में दोपहर का भोजन उनके साथ ही खाया.
बताते चलें कि बिल गेट्स पाकिस्तान में कोरोना वायरस विरोधी शीर्ष निकाय नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) के एक सत्र में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे थे. जिस दौरान उनका पाकिस्तान में केवल एक दिन की यात्रा रही. इस दौरान उन्होने देश के योजना मंत्री और एनसीओसी प्रमुख असद उमर से भी मुलाकात की. NCOC द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को मीटिंग के दौरान एनसीओसी के कामकाज, देश में कोरोना वायरस की स्थिति और इसे नियंत्रित करने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हें पाकिस्तान में मिलने वाले कोरोना के स्वरूपों के बारे में भी जानकारी दी गयी.
#BillGates in Pakistan
Welcome pic.twitter.com/NczLU4FoUZ
— Time Digital (@TimeDigitalOff) February 17, 2022
संसाधनों की कमी के बवजूद कोरोना संकट की स्थिति से निपटने के लिए बिल गेट्स पाकिस्तान की तारीफ करते नज़र आये. इसके अलावा ख़बरों की मानें तो बिल गेट्स पाकिस्तान की सरकार को कुछ राहत दान करने की भी घोषणा कर सकते हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर