Bilawal Bhutto नई दिल्ली, Bilawal Bhutto पकिस्तान में विपक्ष द्वारा इमरान सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास पत्र डिप्टी स्पीकर ने पहले ही रद्द कर दिया गया था. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब संसद भी भंग हो चुकी है. बिगड़ते हालातों के बीच अब बिलावल भुट्टों ने भी अपना बयान दिया है. क्या बोले […]
नई दिल्ली, Bilawal Bhutto पकिस्तान में विपक्ष द्वारा इमरान सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास पत्र डिप्टी स्पीकर ने पहले ही रद्द कर दिया गया था. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब संसद भी भंग हो चुकी है. बिगड़ते हालातों के बीच अब बिलावल भुट्टों ने भी अपना बयान दिया है.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने उन सभी पाकिस्तान नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष, अध्यक्ष, राष्ट्रपति को देशद्रोही बताया है क्योंकि उन्होंने संसद में विपक्ष के मत को अविश्वास प्रस्ताव के लिए रोका है. साथ इस कदम को असंवैधानिक बताया है.
पकिस्तान के एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, डिप्टी स्पीकर ने आज जो कुछ भी किया वह सही नहीं है. इसे असंवैधानिक और गंभीर देशद्रोह के रूप में देखा जाएगा. आगे वह बताते हैं कि उनके वकील इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें यकीन है सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस मामले में अपना जवाब देगा. उन्होंने आगे बताया कि वह नय्यर बुखारी, लतीफ खोसा पीपीपी की ओर से याचिका दायर कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, इमरान खान हार चुके हैं. लेकिन बस अपनी हार मानने से इंकार कर दिया है. उन्होंने आगे आशा जताई कि सुप्रीम कोर्ट संविधान की सर्वोच्चता पर काम करेगा. हम पकिस्तान में इमरान के जंगल के कानून का पालन नहीं करने देंगे. बता दें, पाकिस्तान के लिए रविवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा, यहाँ सुबह से ही काफी सियासी उठापटक मची रही. बता दें कि इमरान खान की सिफारिश के आधे घंटे के अंदर ही राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद को भंग कर दिया, जिसके बाद से ही पाकिस्तानी संसद में विपक्ष का प्रदर्शन जारी है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आर्मी ने भी अपना पक्ष साफ कर दिया है, आर्मी ने कह दिया कि इस मामले में आर्मी का कोई दखल नहीं होगा.