नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को बड़ी राहत दी है. पाकिस्तान को IMF से 3 अरब डॉलर के राहत पैकेज की मंजूरी मिल गई है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने 12 जुलाई को पाकिस्तान के लिए 3 अरब डॉलर की स्टैंड-बाई व्यवस्था को मंजूरी प्रदान की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमएफ तुरंत पाकिस्तान को करीब 1.2 बिलियन डॉलर की मदद प्रदान करेगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने ट्वीट कर आईएमएफ के कर्ज के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड की ओर से 3 अरब डॉलर के स्टैंड-बाई करार को कुछ देर पहले मिली मंजूरी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता हासिल करने के सरकार के प्रयासों में एक बड़ा कदम है.’ शरीफ ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘यह तात्कालिक से मध्यम अवधि की आर्थिक चुनौतियों से उबरने के लिए पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है जिससे अगली सरकार को आगे का रास्ता तय करने के लिए वित्तीय गुंजाइश मिलती है.’
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्तीय संकट को कम करने के लिए आईएमएफ और पाकिस्तान 29 जून को एक स्टैंड-बाई व्यवस्था पर आए थे. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने अथॉरिटीज इकोनॉमिक स्टैबलाइजेशन प्रोग्राम के समर्थन के लिए पाकिस्तान को करीब 9 महीने की स्टैंड-बाई व्यवस्था की मंजूरी प्रदान की है. यह स्टैंड-बाई व्यवस्था पाकिस्तान के लिए एक बेहद चुनौतीपूर्ण आर्थिक मोड़ पर आई है.
बहन के साथ जापान दौरे पर पहुंचे बिलावल भुट्टो, भड़के पाकिस्तानी लोग, जानिए वजह
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…