नई दिल्ली: चार साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शनिवार को लंदन से अपने मुल्क वापस लौट आए. इस बीच उन्हें स्टील मिल केस में बड़ी राहत मिली है. पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने अल अजीजिया स्टील मिल मामले में नवाज शरीफ को मिली सजा को निलंबित कर दिया है. अब इस केस में पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अल-अजीजिया मामले में नवाज शरीफ को मिली सजा को मंगलवार को पंजाब कैबिनेट ने निलंबित कर दिया. कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने पंजाब सरकार की कैबिनेट के फैसले की पुष्टि की है. मीर ने कहा कि यह फैसला आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CPC) की धारा-401के तहत संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया गया है. बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) ने पंजाब कैबिनेट से नवाज शरीफ की सजा को निलंबित करने का अनुरोध किया था.
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवेनफील्ड और अल-अजीजिया मामले में दोषी करार दिए गए थे. इसके साथ ही तोशाखाना वाहन के मामले में पूर्व पीएम को भगोड़ा घोषित किया गया था. ये मामला फिलहाल इस्लामाबाद कोर्ट के समक्ष लंबित है. गौरतलब है कि नवाज शरीफ इन सभी मामलों में जमानत पर थे, उसी दौरान वह साल 2019 में चिकित्सा के आधार पर ब्रिटेन रवाना हो गए. चार साल ब्रिटेन के लंदन में रहने के बाद नवाज बीते शनिवार को इस्लामाबाद लौट आए.
Pakistan: नवाज शरीफ की उत्तराधिकारी हो सकती हैं मरियम, पूर्व पीएम ने कहा मिट्टी की बेटी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…