नई दिल्ली। पाकिस्तान की सेना में विद्रोह की खबरें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक आर्मी के चीफ आसिम मुनीर के खिलाफ उनके ही अफसरों ने बगावत कर दी है। इस बगावत और विद्रोह को देखते हुए आशंका जाहिर की जा रही है कि पाकिस्तान की स्थिरता को खतरा पैदा हो सकता है। इस बीच iTV नेटवर्क ने पाकिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
A.हां- 70%
B. नहीं- 24%
C. कह नहीं सकते- 6%
A. भेदभाव- 13%
B. सबको साथ लेकर नहीं चलना- 49%
C. हाल में सेना पर बड़े अटैक- 27%
D. कह नहीं सकते- 11%
A. हां- 75%
B. नहीं- 25%
C. कह नहीं सकते- 0%
A. हां- 43%
B. नहीं- 45%
C. कह नहीं सकते- 12%
अपने असली मकसद पर लौटे यूनुस! अब बांग्लादेश में सिर्फ शरिया चलेगा, हिंदुओं का जीना होगा दूभर