• होम
  • दुनिया
  • पाक सेना में बड़ा विद्रोह, मुनीर के खिलाफ हुए उनके ही अफसर! सर्वे में लोग बोले- अब तो कुर्सी गई

पाक सेना में बड़ा विद्रोह, मुनीर के खिलाफ हुए उनके ही अफसर! सर्वे में लोग बोले- अब तो कुर्सी गई

पाकिस्तानी सेना में बगावत और विद्रोह को देखते हुए आशंका जाहिर की जा रही है कि पाकिस्तान की स्थिरता को खतरा पैदा हो सकता है। इस बीच iTV नेटवर्क ने पाकिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...

Pakistani Army Chief
inkhbar News
  • April 2, 2025 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सेना में विद्रोह की खबरें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक आर्मी के चीफ आसिम मुनीर के खिलाफ उनके ही अफसरों ने बगावत कर दी है। इस बगावत और विद्रोह को देखते हुए आशंका जाहिर की जा रही है कि पाकिस्तान की स्थिरता को खतरा पैदा हो सकता है। इस बीच iTV नेटवर्क ने पाकिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1-पाकिस्तानी सेना में विद्रोह की खबरें हैं, क्या आर्मी चीफ आसिम मुनीर को पद छोड़ना पड़ेगा?

A.हां- 70%
B. नहीं- 24%
C. कह नहीं सकते- 6%

2-आसिम मुनीर के खिलाफ उनके ही अफसर क्यों हैं?

A. भेदभाव- 13%
B. सबको साथ लेकर नहीं चलना- 49%
C. हाल में सेना पर बड़े अटैक- 27%
D. कह नहीं सकते- 11%

3-क्या पाकिस्तानी सेना के अंदर विद्रोह की आशंका पाकिस्तान की स्थिरता पर खतरा है?

A. हां- 75%
B. नहीं- 25%
C. कह नहीं सकते- 0%

4-क्या शहबाज शरीफ आर्मी चीफ आसिम मुनीर की कुर्सी बचा पाएंगे?

A. हां- 43%
B. नहीं- 45%
C. कह नहीं सकते- 12%

यह भी पढ़ें-

अपने असली मकसद पर लौटे यूनुस! अब बांग्लादेश में सिर्फ शरिया चलेगा, हिंदुओं का जीना होगा दूभर