जयशंकर की बड़ी चूक! ड्रैगन ने चली ऐसी चाल… भारत छोड़ चीन के पाले में खड़ा हुआ नेपाल

नई दिल्ली: नेपाल ने अपनी 64 साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया है. नेपाल के नए पीएम केपी शर्मा ओली बतौर प्रधानमंत्री अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर भारत के बजाय चीन जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग की ओर से पीएम ओली को आधिकारिक यात्रा का न्योता भेजा […]

Advertisement
जयशंकर की बड़ी चूक! ड्रैगन ने चली ऐसी चाल… भारत छोड़ चीन के पाले में खड़ा हुआ नेपाल

Vaibhav Mishra

  • November 8, 2024 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: नेपाल ने अपनी 64 साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया है. नेपाल के नए पीएम केपी शर्मा ओली बतौर प्रधानमंत्री अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर भारत के बजाय चीन जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग की ओर से पीएम ओली को आधिकारिक यात्रा का न्योता भेजा गया है. उनकी यह यात्रा 2 से 6 दिसंबर तक होगी.

पहले भारत आने की रही है परंपरा

मालूम हो कि नेपाल में यह परंपरा रही है कि जो भी नेता प्रधानमंत्री बनता है तो वह अपने पहले आधिकारिक विदेश दौरे पर भारत आता है. पिछले 64 सालों से यह परंपरा कायम रही है. केपी शर्मा ओली जब पहली बार साल 2015 में प्रधानमंत्री बने थे तो वह अपने पहले विदेश दौरे पर फरवरी 2016 में भारत आए थे.

भारत ने नहीं दिया था कोई निमंत्रण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केपी शर्मा ओली को भारत की ओर से कोई निमंत्रण नहीं दिया गया था. जानकारी के मुताबिक नेपाली प्रधानमंत्री कार्यालय को उम्मीद थी कि भारत दशकों पुरानी परंपरा को कायम रखेगा, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी भारत की तरफ से पीएम ओली को कोई निमंत्रण नहीं दिया गया. इस दौरान चीन की ओर से निमंत्रण मिला, जिसे पीएम ओली ने स्वीकार कर लिया.

यह भी पढ़ें-

पैसा कमाने नेपाल गये भैया, देवर ने भाभी से पहले लड़ाया इश्क़ फिर लाखों रुपए लेकर हो गये रफूचक्कर

Advertisement