Trump Tariff Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) लागू करने की घोषणा कर दी है और इस दिन को ‘लिब्रेशन डे’ करार दिया है। ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि विभिन्न देशों से कितने प्रतिशत टैरिफ वसूला जाएगा। अमेरिका अब चीन से 34%, यूरोपीय संघ से 20%, जापान से 24%, और भारत से 26% आयात शुल्क वसूलेगा।
LIBERATION DAY RECIPROCAL TARIFFS 🇺🇸 pic.twitter.com/ODckbUWKvO
— The White House (@WhiteHouse) April 2, 2025
ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान के बाद एशियाई बाजारों में हड़कंप मच गया। जापान का निक्केई इंडेक्स 4.6% तक गिर गया, जो बीते आठ महीनों में सबसे निचला स्तर है। गुरुवार को निक्केई 34,102 पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों में घबराहट फैल गई। जापान पर 24% टैरिफ लगने का सीधा असर उसके शेयर बाजार पर दिखाई दिया।
डोनाल्ड ट्रंप ने कुल 180 से अधिक देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर दिया है। जिससे वैश्विक व्यापारिक माहौल में अस्थिरता बढ़ गई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका उन देशों से लगभग आधा टैरिफ वसूलेगा, जो वे अमेरिका से ले रहे हैं। ट्रंप ने इसे पूरी तरह से पारस्परिक न रखते हुए कुछ देशों के लिए राहत देने की बात भी कही।
रेसिप्रोकल टैरिफ के असर से एशियाई शेयर बाजार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जापान का निक्केई 4.6% गिरा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 3% लुढ़का। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 23,094 पर रेड जोन में कारोबार करता दिखा। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 भी 1.55% तक फिसला .
गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी 200 अंक से अधिक गिरकर कारोबार करता नजर आया, जिससे भारतीय बाजार पर भी दबाव बढ़ सकता है। हालांकि, पिछले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 592 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था और निफ्टी-50 भी ग्रीन जोन में क्लोज हुआ था। लेकिन ट्रंप के इस फैसले के बाद वैश्विक बाजारों में हलचल बढ़ गई है, जिसका प्रभाव भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:
थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा