September 20, 2024
  • होम
  • ट्रूडो को तगड़ा झटका, मॉन्ट्रियल उपचुनाव में लिबरल पार्टी की करारी हार

ट्रूडो को तगड़ा झटका, मॉन्ट्रियल उपचुनाव में लिबरल पार्टी की करारी हार

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : September 18, 2024, 4:13 pm IST

नई दिल्ली: कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। मॉन्ट्रियल की सीट, जिसे लिबरल पार्टी का गढ़ माना जाता था, में हुए उपचुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मंगलवार को आए नतीजों ने ट्रूडो की राजनीति के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। इस हार के बाद पार्टी के अंदर से ही ट्रूडो के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं।

ब्लॉक क्यूबेकॉइस ने मारी बाजी

कनाडा के इलेक्शन कमीशन ने बताया कि मॉन्ट्रियल की लासेल-एमार्ड-वर्डुन सीट पर हुए उपचुनाव में ब्लॉक क्यूबेकॉइस के उम्मीदवार लुई-फिलिप सॉवे ने लिबरल पार्टी की उम्मीदवार लौरा फिलिस्तीनी को हरा दिया है। ब्लॉक क्यूबेकॉइस को 28 फीसदी वोट मिले, जबकि लिबरल उम्मीदवार को सिर्फ 27.2 फीसदी वोट ही मिले। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार को 26.1 फीसदी वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे। इस सीट पर उपचुनाव इसलिए हुआ क्योंकि लिबरल पार्टी के मौजूदा सांसद ने अपने कार्यकाल के बीच में ही इस्तीफा दे दिया था।

बढ़ती महंगाई से परेशान लोग

कनाडा में लोग इस समय बढ़ती महंगाई और आवास संकट से जूझ रहे हैं, और इसका सीधा असर ट्रूडो की लोकप्रियता पर पड़ा है। बावजूद इसके, ट्रूडो साल 2025 में होने वाले आम चुनाव में अपने नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता नई लीडरशिप की मांग कर रहे हैं। क्यूबेक से लिबरल विधायक एलेक्जेंड्रा मेंडेस ने कहा कि उनके कई मतदाता चाहते हैं कि ट्रूडो अब पीछे हट जाएं।

2021 की तुलना में वोटों में भारी गिरावट

साल 2021 के आम चुनाव में लिबरल पार्टी ने मॉन्ट्रियल सीट पर 43% वोटों के साथ जीत दर्ज की थी। उस वक्त ब्लॉक क्यूबेकॉइस को 22% और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी को 19% वोट मिले थे। लेकिन इस बार वोट प्रतिशत में भारी गिरावट आई है, जो ट्रूडो के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं है। हाल के सर्वेक्षणों से भी साफ है कि लिबरल पार्टी की हालत खराब है। लेगर पोल के अनुसार, अगले संघीय चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को 45% समर्थन मिल सकता है, जबकि लिबरल पार्टी को सिर्फ 25% समर्थन मिलने की संभावना है। कनाडा की राजनीति में ये बदलाव जस्टिन ट्रूडो के लिए बड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:बच्चे को मारकर दफना दिया, फिर अबॉर्शन के बारे में सर्च किया, आखिर मां क्यों बनी राक्षस?

ये भी पढ़ें:ट्रंप को महिला ने किया कॉल, फिर डोनाल्ड हुए लट्टू, ऐसी कौन सी बात हुई जो करने लगे तारीफ?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन