Inkhabar logo
Google News
इस देश में इजराइलियों पर बड़ा हमला, भड़के नेतन्याहू ने उठाया बड़ा कदम

इस देश में इजराइलियों पर बड़ा हमला, भड़के नेतन्याहू ने उठाया बड़ा कदम

नई दिल्ली: नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में इजराइल के नागरिकों पर हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्स्टर्डम में गुरुवार की रात एक फुटबॉल मैच हो रहा था, इस दौरान कुछ लोगों ने इजराइली फैंस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गुस्साए नेतन्याहू ने लिया ये फैसला

वहीं, हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घायल हुए फैंस को वापस अपने देश लाने के लिए प्लेन भेजा है. उधर, एम्स्टर्डम पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि इस हमले की जांच की जा रही है.

इजराइलियों को ढूंढकर हमला किया

बता दें कि एम्स्टर्डम पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले लोगों ने इजराइली फैंस को ढूंढ ढूंढकर उनके ऊपर हमला किया है. नीदरलैंड और इजरायल दोनों देशों की सरकारों ने इस जघन्य हमले की निंदा की है.

यह भी पढ़ें-

इजराइल का हिजबुल्लाह पर बड़ा हमला, हाइफा और मेटुला में दागा रॉकेट, 39 की मौत

Tags

Benjamin NetanyahuinkhabarisraelIsrael News
विज्ञापन