नई दिल्ली: चीन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रात में चार्जिंग के दौरान एक महिला के iPhone 14 Pro Max में अचानक आग लग गई। इस घटना की जांच के लिए कंपनी ने महिला से डिवाइस मांगा है। हालांकि इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि फोन में बैटरी असली थी या थर्ड पार्टी।
चीन से अक्सर iPhone 14 Pro Max में ब्लास्ट की खबर सामने आती रहती हैं। जानकारी के अनुसार यहां रात में चार्जिंग के दौरान एक महिला के iPhone 14 Pro Max में आग लग गई। टेलीविजन स्टेशन और शांक्सी रेडियो की रिपोर्ट मे बताया गया कि आईफोन की बैटरी में हुए ब्लास्ट के बाद डिवाइस में आग लगी है। कंपनी ने भी इस घटना के बाद बयान जारी किया है और महिला से इस घटना की जांच के लिए डिवाइस मांगा है। फिलहाल इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आईफोन में लगी बैटरी असली थी या महिला के डिवाइस पर थर्ड पार्टी बैटरी लगी हुई थी।
जांच के बाद ये भी पता चल पाएगा कि महिला ओरिजिनल चार्जर यूज कर रही थी या नकली। बताया जा रहा है कि साल 2022 में महिला ने iPhone 14 Pro Max खरीदा था। इस फोन की वैलिडिटी खत्म हो चुकी थी। हालांकि, महिला को Apple ने कहा है कि उन्हें वारंटी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने इस घटना के बाद यूजर्स को आईफोन में थर्ड पार्टी बैटरी या फिर चार्जर यूज न करने की सलाह दी है। ऐसा करने पर ब्लास्ट का खतरा काफी बढ़ जाता है। कंपनी ने इस घटना के बाद महिला से डिवाइस वापस करने के लिए कहा है। यूजर्स को कंपनी ने सुरक्षा के तौर पर फोन को बिस्तर या फिर तकिए के पास चार्ज न करने की सलाह दी है। कंपनी का कहना है कि चार्जर का प्लग भी फोन चार्ज हो जाने के बाद ऑफ कर देना चाहिए।
Also Read…
मुस्लिम पिता ने अपनी ही बेटी से किया निकाह, अम्मी ने कहा- ये अल्लाह का फरमान…
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप इस गुजराती को बनायेंगे CIA का चीफ! पाकिस्तान-चीन की नींद उड़ी
केजरीवाल ने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले एक बार जरूर सोच…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम दिल्ली सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। वह यह…
सर्दियों में, ठंडी हवाएं रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देती हैं, जिससे रक्त का प्रवाह…
हरियाणा में एग्जिट पोल फेल हो गया था तो ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में…
59 वर्षीय डोनाजीन वाइल्ड लोगों के लिए एक मिसाल बन गई हैं। डोनाजीन ने अपनी…
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है की, 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर हरियाणा…