नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन शहर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक चार मंजिला हॉस्टल में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस हिपकिंस ने इस दर्दनाक घटना की जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये मौत के आंकड़े सटीक नहीं हैं और […]
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन शहर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक चार मंजिला हॉस्टल में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस हिपकिंस ने इस दर्दनाक घटना की जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये मौत के आंकड़े सटीक नहीं हैं और अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. अभी तक भीषण आग की चपेट में आने से 10 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है.
10 people killed in fire at New Zealand hostel
Read @ANI Story | https://t.co/WSgJaMDVO8#NewZealand #ChrisHipkins #Hostelfire pic.twitter.com/14NcEY4UqE
— ANI Digital (@ani_digital) May 16, 2023
वेलिंग्टन फायर एंड इमरजेंसी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हॉस्टल में अभी 52 लोगों के फंसे होने के आशंका है. ये संख्या अभी और बढ़ सकती है. फिलहाल घटनास्थल पर तेजी से बचाव अभियान चलाया जा रहा है. राहत-बचाव कर्मी ज्यादा से ज्यादा लोगों को सही सलामत हॉस्टल से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने बताया है कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. अग्निकांड की जांच की जा रही है.