Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कमला की हार पर ट्रंप से ज्यादा बाइडेन खुश! क्या आपसी फूट ने डेमोक्रेटिक पार्टी की लुटिया डुबोई?

कमला की हार पर ट्रंप से ज्यादा बाइडेन खुश! क्या आपसी फूट ने डेमोक्रेटिक पार्टी की लुटिया डुबोई?

नई दिल्ली। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप को 50 राज्यों की 538 सीटों में से 295 पर जीत मिली है। बहुमत के लिए 270 सीटें की जरूरत पड़ती है। भारतवंशी कमला हैरिस को 226 सीटें मिली। ट्रंप अगले साल जनवरी में अपना कार्यभार संभालेंगे। कमला हैरिस इस हार […]

Advertisement
Kamala Harris
  • November 7, 2024 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप को 50 राज्यों की 538 सीटों में से 295 पर जीत मिली है। बहुमत के लिए 270 सीटें की जरूरत पड़ती है। भारतवंशी कमला हैरिस को 226 सीटें मिली। ट्रंप अगले साल जनवरी में अपना कार्यभार संभालेंगे। कमला हैरिस इस हार पर बेहद दुखी है। इसी बीच ट्रंप के बेटे ने बड़ा दावा कर दिया है।

खुश हैं बाइडेन

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रम्प ने आज सुबह मुझसे ज्यादा सिर्फ एक ही आदमी खुश है और वह जो बाइडेन होना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप के बेटे इस ट्वीट के बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई कि क्या आपसी फूट की वजह से डेमोक्रेटिक पार्टी की लुटिया डूब गई। जो बाइडेन दूसरी बार भी राष्ट्रपति बनना चाहते थे। उन्होंने कई बार खुले मंच से कहा कि मैं ही राष्ट्रपति बनूँगा लेकिन अचानक उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और कमला हैरिस को सर्मथन दिया।

भरा हुआ है मेरा दिल

इधर कमला हैरिस ने अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा कि आज मेरा दिल भरा हुआ है। चुनाव के नतीजे वह नहीं है, जिसकी हमें उम्मीद थी। इसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी। हम कभी हार नहीं मानेंगे बल्कि लड़ते रहेंगे। आप निराश मत होइए ये समय हाथ खड़े करने का नहीं है। मजबूती से खड़े का है। आजादी और न्याय के लिए हमें एकजुट होना है।

 

चुनावी नतीजा आते ही मेलानिया का ट्रंप से हुआ भयंकर झगड़ा, अब नहीं बनेंगी अमेरिका की फर्स्ट लेडी!

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप इस गुजराती को बनायेंगे CIA का चीफ! पाकिस्तान-चीन की नींद उड़ी

 

 

 

Advertisement