नई दिल्ली: अमेरिका में जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है देश में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. इस बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप से बुरी तरह हारने के बाद जो बाइडेन पर चुनावी रेस से हटने का दबाव बढ़ता जा रहा है. इस दौरान बाइडेन ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि अब भगवान भी नीचे आकर मुझसे कहें तो मैं राष्ट्रपति उम्मीदवारी नहीं छोड़ूंगा.
बता दें कि टीवी इंटरव्यू में बाइडेन से सवाल किया गया था कि क्या वे ट्रंप से चुनाव हार जाएंगे. क्योंकि उनकी पार्टी के नेता और चंदा देने वाले लोग उनसे राष्ट्रपति चुनाव से हटने की मांग कर रहे हैं. इस पर बाइडेन ने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा. वे डेमोक्रेटिक पार्टी में सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं. वे चुनाव जरूर लड़ेंगे और डोनाल्ड ट्रंप को मात देंगे.
डेमोक्रेटिक पार्टी को डोनेशन देने वाले लोगों ने जो बाइडेन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर बाइडेन ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी की अपनी जिद नहीं छोड़ी तो हम चुनावी चंदा देना बंद कर देंगे. बता दें कि पहली प्रेसीडेंशियल डिबेट में ट्रंप से हारने के बाद बाइडेन की लोकप्रियता में भारी कमी हुई है. जिसके बाद अब डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार बदलने की मांग तेज हो गई है.
दिमागी हालत पर उठे सवाल तो भड़क गए US राष्ट्रपति जो बाइडेन, जानें क्या कहा?
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…