नई दिल्ली: एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बता दें, अगले साल यानी 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जो बाइडेन ने अपनी दावेदारी का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दोबारा उपराष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.
दरअसल डेमोक्रेट बाइडेन ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए आह्वान किया है कि लोकतंत्र बचाने के लिए उन्हें दोबारा राष्ट्रपति चुना जाए. उन्होंने एक 3 मिनट का प्रमोशनल वीडियो जारी किया है जिसके द्वारा उन्होंने अपनी दावेदारी का ऐलान किया है. इस वीडियो में शुरुआत में बाइडेन कहते हैं कि हर पीढ़ी के सामने एक ऐसा पल आता है जब उन्हें लोकतंत्र के लिए लड़ना होता है. आप अपने मौलिक अधिकारों के लिए खड़े हों. मेरा मानना ये है कि अब हमारी बारी है. इसलिए मैं अब अमेरिका के राष्ट्र्पति का दोबारा चुनाव लड़ने वाला हूं. इसलिए आप मेरे साथ जुड़ें और इस अधूरे काम को पूरा करें.
वीडियो में बाइडेन आगे कहते हैं कि मैंने जब चार साल पहले चुनाव लड़ा था तो कहा था कि हम अमेरिका की आत्मा को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और आज भी ऐसा ही है. मैंने जो शुरू किया है अब उसे पूरा करने के लिए मुझे चार साल का और समय दिया जाए ताकि हम जिस प्रश्न का सामना कर रहे हैं उसका जवाब मिल सके. वो प्रश्न ये है कि क्या आने वाले सालों में हमारे पास अधिक या कम स्वतंत्रता होगी? या फिर हमारे पास ज़्यादा या कम अधिकार होंगे? उन्होंने आगे बताया कि मैं इन सवालों का क्या जवाब चाहता हूं और मुझे लगता है कि आप भी यही सोच रहे होंगे.मैं फिर से चुनाव लड़ रहा हूं क्योंकि ये समय संतुष्ट होने का नहीं है.
दूसरी ओर भारतीय मुल की कमला हरिस भी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए फिर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बाइडेन के चुनावी कैंपेन में इस बात की जानकारी दी गई है और कहा गया है कि जो और कमला दोबारा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं. गौरतलब है कि 2020 में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनावों में हरा दिया था. इसके बाद ट्रंप पर धांधली का भी आरोप लगा था. गौरतलब है कि 80 साल के बाइडेन अमेरिका के इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. उन्हें कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा.
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…