बेलजियम की महिला पुलिस पर लिंगभेदी टिप्पणी करने पर युवक पर लगा 2 लाख का जुर्माना

महिला पुलिस ने जब एक युवक को सड़क पार करते हुए लापरवाही के लिए टोका तो उसने कहा कि ‘अपना मुंह बंद रखो, मैं औरतों से बात नहीं करता, पुलिस होना महिलाओं का काम  नहीं है.’

Advertisement
बेलजियम की महिला पुलिस पर लिंगभेदी टिप्पणी करने पर युवक पर लगा 2 लाख का जुर्माना

Aanchal Pandey

  • March 10, 2018 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बेलजियम में एक आदमी को तब गिरफ्तार कर लिया जब उसने एक महिला पुलिस अधिकार पर लिंगभेद टिप्पणी कर दी. न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने महिला पुलिस को तब उल्टा सीधा कहना शुरु कर दिया जब उसने उसे सड़क पार करते हुए लापरवाही के लिए टोका. दरअसल पुलिस ने जब उसे टोका तो उसने कहा कि ‘अपना मुंह बंद रखो, मैं औरतों से बात नहीं करता, पुलिस होना महिलाओं का काम  नहीं है.’ ब्रूजल्स क्रिमिनल कोर्ट ने आरोपी से कहा है कि इस गलती के लिए या तो उसे €3,000 (लगभग 2 लाख रुपये का जुर्माना) भरना होगा या फिर एक माह की सजा काटनी होगी.

साल 2014 में लिंग भेद कानून लागू हुआ था जिसमें लिंगभेद को आरोप बताया गया था. इस कानून में कहा गया है कि लिंग के आधार पर किसी को कम आंकना और ऐसी कोई टिप्पणी करनी जुर्म है. बेलजियम की संसद ने ये कानून तब पास किया था जब Femme de la rue और Woman of the Street नाम की दो डॉक्यूमेंट्रियों में दिखाया गया था कि महिलाओं के साथ ब्रूजल्स में होने वाले भेदभाव को दिखाया गया था. इन फिल्मों को फिल्म स्टूडेंट सोफी पीटर ने हिडिन कैमरा के साथ बेलजियम में शूट किया था. जबकि कानून पहले बन चुका था फिर भी फिल्म में काफी जगह ये अपराध देखने को मिला.

बता दें कि इस तरह की चीजें दुनिया भर में व्याप्त हैं जहां महिलाओं को लिंग के आधार पर काफी भेदभाव झेलना पड़ता है. कई जगह इसको लेकर कोई कानून नहीं है.

महिला के साथ 6 युवकों ने किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर किया वायरल

Video: ट्रेन में सो रही महिला के साथ कर रहा था छेड़खानी, लोगों ने लिया आड़े हाथ

यूपी में पिता को शराब पिलाकर नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार

Tags

Advertisement