• होम
  • दुनिया
  • भिखारी ने दी ऐसी दावत, बड़े-बड़े करोड़पति भी हुए फेल, 20 हजार लोग को खिलाया खाना, देखते रह गए लोग

भिखारी ने दी ऐसी दावत, बड़े-बड़े करोड़पति भी हुए फेल, 20 हजार लोग को खिलाया खाना, देखते रह गए लोग

पाकिस्तान के गुजरांवाला में एक भिखारी परिवार से जुड़ा है। परिवार ने लगभग 20,000 लोगों के लिए एक भव्य भोज का आयोजन किया। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परिवार ने इसके लिए करीब 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए। दरअसल परिवार ने अपनी दादी की मौत के 40वें दिन इस भव्य दावत का आयोजन किया था. परिवार की ओर से करीब 20 हजार लोगों को न्योता दिया गया था. मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए करीब 2,000 गाड़ियों का भी इंतजाम किया गया. यह कार्यक्रम गुजरांवाला के रहवाली रेलवे स्टेशन के पास आयोजित किया गया था।

The beggar gave such a feast, even big millionaires failed, fed food to 20 thousand people, kept watching
inkhbar News
  • November 18, 2024 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान से एक अजीब खबर सामने आई है. यहां एक भिखारी ने वह काम किया है जो बड़े-बड़े करोड़पति और अमीर लोग भी नहीं कर पाते। भिखारी ने करीब 20 हजार लोगों को खाना खिलाया. इसके लिए उन्होंने करीब 1.25 करोड़ रुपये भी खर्च किये. इतना ही नहीं, भिखारी ने खाने के लिए आने वाले लोगों के लिए दो हजार से ज्यादा गाड़ियों का भी इंतजाम किया था.

 

भोज का आयोजन किया

 

मामला पाकिस्तान के गुजरांवाला में एक भिखारी परिवार से जुड़ा है। परिवार ने लगभग 20,000 लोगों के लिए एक भव्य भोज का आयोजन किया। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परिवार ने इसके लिए करीब 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए। दरअसल परिवार ने अपनी दादी की मौत के 40वें दिन इस भव्य दावत का आयोजन किया था. परिवार की ओर से करीब 20 हजार लोगों को न्योता दिया गया था. मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए करीब 2,000 गाड़ियों का भी इंतजाम किया गया. यह कार्यक्रम गुजरांवाला के रहवाली रेलवे स्टेशन के पास आयोजित किया गया था।

 

 

काट दिया गया

 

खबरों की मानें तो परिवार ने दावत के लिए मेन्यू भी तैयार कर लिया था. जैसे दिन में पारंपरिक खाना जैसे सिरी पाया, मुरब्बा और नॉनवेज खाना। इसके साथ ही डिनर में मटन, नान मटर गंज (मीठा चावल) और ढेर सारी मिठाइयां. आपको जानकर हैरानी होगी कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए कथित तौर पर 250 बकरों को काट दिया गया.

 

खूब तारीफ की

 

इस दावत से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. खाना खाने के बाद मेहमानों ने इस परिवार की खूब तारीफ की. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि भिखारी कितना अमीर है कि उसने सिर्फ दावत के लिए इतने पैसे खर्च कर दिए. लोगों ने इसे विडंबना बताया है.

 

ये भी पढ़ें: महिला दारोगा ने किया ऐसा काम… बेतरतीब से हुई पिटाई, थप्पड़ों की बारिश, देखें वीडियो