पीएम मोदी के बाद 'जिहादी दुल्हन' पर डॉक्यूमेंट्री बनाने को लेकर घिरा BBC

नई दिल्ली। पीएम मोदी को लेकर विवादित डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली बीबीसी के सामने अब नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। बीबीसी ने अब एक “जिहादी दुल्हन” पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम द शमीमा बेगम स्टोरी रखा गया है। इसको लेकर ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो गया है।

बता दें, 2015 में ब्रिटेन में रहने वाली शमीमा बेगम नाम की एक 15 साल की लड़की भाग कर सीरिया चली गई थी। यहां उसने इस्लामिक स्टेट जॉइन कर लिया था। इसी दौरान शमीमा ने अपना निकाह IS के एक लड़ाके से कर लिया था। इसके बाद वह पूरी दुनिया उसे जिहादी दुल्हन के नाम से जानने लगी थी।

IS में जाने के बाद शमीमा बेगम से यूके सरकार ने 2019 में राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर उसकी नागरिकता छीन ली थी। इसी बीच सीरिया में आईएस का खात्मा शुरू हो गया। अब 23 साल की हो चुकी शमीमा बेगम वापस यूके लौटना चाहती हैं, लेकिन सरकार इसकी इजाजत नहीं दे रही है। जिसको बाद ब्रिटेन में अपनी घर वापसी को लेकर शमीमा ने एक कोर्ट केस भी किया है।

अब शमीमा के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए बीबीसी ने एक 90 मिनट की डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है। जिसमें बताया गया है  कि शमीमा को अपने सीरिया जाने के फैसले पर दुख है। लोग इसी पर भड़के हुए हैं। ब्रिटेन के लोगों का कहना है कि एक आतंकवादी के समर्थन में इस तरह की डॉक्यूमेंट्री बनाकर बीबीसी हिंसा को बढ़ावा देना चाहती है।

बता दें, बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री पर बड़े पैमाने पर विरोध होना शुरू हो गया है। लोगों ने लंदन स्थित बीबीसी के दफ्तर पर भी धरना प्रदर्शन किया है। इसके अलावा आम जनता द्वारा बीबीसी के सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करने की मांग लगातार उठ रही हैं। ब्रिटेन के लोगों का कहना है कि बीबीसी ने एक साजिश के तहत इस तरह की डॉक्यूमेंट्री बनाई है। बीबीसी इसके जरिए आतंकवाद के ग्लैमर को बढ़ावा दे रही है। वह एक आतंकवादी को हीरो की तरह पेश कर रही है।

 

त्रिपुरा में आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

तेलंगाना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरपीएफ ने केस किया दर्ज

Tags

ajmal kasab documentarybalochistan incidentbangladesh documentarybbcbbc hindibbc newsdocumentarydocumentary bbcdocumentary filmdw documentaryhaldwani railway land encroachmentHuman Rightsindia documentaryislamic state documentaryjihadjihad bridesjihadi bridejihadi bridesjihadist bridelallantop videoLove Jihadmumbai attacks documentarytaliban documentarythe return life after isis documentarytrending video
विज्ञापन