वाशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अक्सर ही अपने असाधारण कामों की वजह से सुर्खियों में रहते है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के प्रमुख रह चुके ओबामा की पहचान बेहद सरल जीवन जीने वाले इंसान के रूप में की जाती है. हाल ही में ओबामा ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीत लिया. दरअसल अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति ओबामा क्रिसमस से छह दिन पहले बुधवार को सांता बनकर बीमार बच्चों के बीच उपहार बांटा. सांता बने ओबामा का एक वीडियो चिल्ड्रेन नेशनल हॉस्पिटल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें ओबामा बीमार बच्चों और उनके परिजनों से मिलते दिख रहे हैं.
अपने सिर पर सांता क्लॉज वाली टोपी पहने पीठ पर गिफ्ट का थैला थामे ओबामा वाशिंगटन की नेशनल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में दाखिल हुए. जहां उन्हें देखकर बीमार बच्चों के साथ-साथ मरीजों के परिजनों पर खुशियाों की लहर दौड़ गई. इस दौरान ओबामा ने बीमार बच्चों से उनका हालचाल भी जाना और उन्हें क्रिसमस का उपहार भी दिया. इन गतिविधियों का वीडियो ओबामा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है. अपने ट्वीट में ओबामा ने नेशनल चाइल्ड्र हॉस्पिटल के स्टॉफ को शुक्रिया कहा है.
ओबामा ने ट्वीट करते हुए सबको क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. साथ ही लिखा कि मुझे कुछ अद्भुत बच्चों और उनके परिवारों से मिलने का मौका मिला. सांता के रूप में मेरा हौसलाआफजाई करने के लिए आप सबों का शुक्रिया. बताते चले कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब ओबामा बीमार बच्चों के बीच शांता बन कर पहुंचे हो. इससे पहले भी ओबामा ने पिछले साल बच्चों को शांता बन कर उपहार दिया था.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…