इटली. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने परिवार और हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमल क्लूनी के साथ इटली में छुट्टियां मनाते हुए स्पॉट किए गए हैं. सूत्रों की मानें तो बराक ओबामा की बेटी साशा ओबामा के हाई स्कूल से ग्रेजुएट होने होने के बाद से ही फ्रांस के दक्षिण में अपनी ट्रिप स्टार्ट कर दी है. इसके साथ ही साशा के मिशिगन विश्वविद्यालय में क्लासेज शुरू होने से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा वाइनयार्ड में अपनी एनुअल ट्रिप भी करेंगे.
हॉलीवुड एक्टर और फिल्म निर्माता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नि अमल क्लूनी ओबाामा और उनके परिवार के साथ इटली में शामिल हुए. स्थानिए मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक बराक ओबामा को अपने परिवार और उनके करीबी देस्त जॉर्ज क्लूनी के साथ कोमो झील में एक नाव से बाहर आते देखा गया. जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में ओबामा और क्लूनी दोनों ही फॉर्मल लुक में नजर आ रहे है. ओबामा और क्लूनी का यह मिलना-जुलना सिर्फ वेकेशन को एन्जॉय करना है या अपने किसी अगले प्रोजेक्ट के लिए एक बैठक. इसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति राक ओबामा को और फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग को एक साथ स्पॉट किया गया था. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वो एक नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आ सकते हैं. फिल्म हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो जॉर्ज की अमल से यह दूसरी शादी है. साल 1993 में जॉर्ज का अपनी पहली पत्नि से तलाक हो गया था. जिसके बाद जॉर्ज ने साल 2014 में अमल से शादी कर ली. वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बात करें तो बराक ओबामा और मिशेल ने 1992 में शादी की थी और उनकी दो बेटीयां भी हैं. साल 2008 में अमेरिका के राष्ट्रपति के पद बराक ओबामा का कार्यकाल शुरू हुआ था और वह लगातार दो कार्यकालों तक इस पद पर रहे.
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं…
स्वरा कई बार हिंदुत्व का तुलना आतंकवाद से कर चुकी हैं। स्वरा के हिंदुत्व की…
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…