Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Barack Obama George clooney Italy Vaccations: हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी बराक ओबामा परिवार के साथ इटली में छुट्टी मनाते स्पॉट किए गए, देखें तस्वीरें

Barack Obama George clooney Italy Vaccations: हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी बराक ओबामा परिवार के साथ इटली में छुट्टी मनाते स्पॉट किए गए, देखें तस्वीरें

Barack Obama George clooney Italy Vaccations:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने परिवार और करीबी दोस्त हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी के साथ इटली में गर्मियों की छुट्टीयां एंजॉय करते हुए स्पॉट किए गए हैं. उनकी वैकेशन की फोटो सोशनल मीडिया के जरिए सामने आई है. आप भी देखें.

Advertisement
Barack Obama George clooney Italy Vaccations
  • June 24, 2019 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इटली. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने परिवार और हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमल क्लूनी के साथ इटली में छुट्टियां मनाते हुए स्पॉट किए गए हैं. सूत्रों की मानें तो बराक ओबामा की बेटी साशा ओबामा के हाई स्कूल से ग्रेजुएट होने होने के बाद से ही फ्रांस के दक्षिण में अपनी ट्रिप स्टार्ट कर दी है. इसके साथ ही साशा के मिशिगन विश्वविद्यालय में क्लासेज शुरू होने से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा वाइनयार्ड में अपनी एनुअल ट्रिप भी करेंगे.

हॉलीवुड एक्टर और फिल्म निर्माता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नि अमल क्लूनी ओबाामा और उनके परिवार के साथ इटली में शामिल हुए. स्थानिए मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक बराक ओबामा को अपने परिवार और उनके करीबी देस्त जॉर्ज क्लूनी के साथ कोमो झील में एक नाव से बाहर आते देखा गया. जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में ओबामा और क्लूनी दोनों ही फॉर्मल लुक में नजर आ रहे है. ओबामा और क्लूनी का यह मिलना-जुलना सिर्फ वेकेशन को एन्जॉय करना है या अपने किसी अगले प्रोजेक्ट के लिए एक बैठक. इसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

https://www.instagram.com/p/BzEl6Sfpx4L/

https://www.instagram.com/p/BzE978Mgq98/?utm_source=ig_embed

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति राक ओबामा को और फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग को एक साथ स्पॉट किया गया था. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वो एक नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आ सकते हैं. फिल्म हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो जॉर्ज की अमल से यह दूसरी शादी है. साल 1993 में जॉर्ज का अपनी पहली पत्नि से तलाक हो गया था. जिसके बाद जॉर्ज ने साल 2014 में अमल से शादी कर ली. वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बात करें तो बराक ओबामा और मिशेल ने 1992 में शादी की थी और उनकी दो बेटीयां भी हैं. साल 2008 में अमेरिका के राष्ट्रपति के पद बराक ओबामा का कार्यकाल शुरू हुआ था और वह लगातार दो कार्यकालों तक इस पद पर रहे.

https://www.instagram.com/p/BzEn7RqlDq3/

ICC World Cup Andre Russell Out Before India Vs West Indies:कैरेबियन टीम से मैच से पहले भारत को बड़ी राहत, वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसल चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर

IAF Balakot Surgical Strike Code Name Operation Bandar: पुलवामा का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले ऑपरेशन का नाम वायुसेना ने रखा था ऑपरेशन बंदर

Tags

Advertisement