नई दिल्ली : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार ने कई मुद्दों पर भारत का विरोध करना शुरू कर दिया। बांग्लादेश पाकिस्तान के करीब जाने लगा। हालांकि, कुछ ही दिनों में सच्चाई सामने आ गई और यूनुस का भी पाकिस्तान से मोहभंग हो गया। अब वह भारत, नेपाल और भूटान के साथ हाथ मिलाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने की योजना बना रहा है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वह भारत, नेपाल और भूटान के साथ मिलकर एक जॉइंट इकॉनमी बनाना चाहता हैं। उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान का जिक्र तक नहीं किया। अब सवाल यह है कि क्या मोदी ट्रंप की मुलाक़ात के बाद सख़्त तेवर देख यूनुस के सुर बदल रहे हैं ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1 यूनुस अब भारत, नेपाल,भूटान के साथ जॉइंट इकॉनमी बनाना चाहते हैं.. पाकिस्तान का नाम भी नहीं लिया.. क्यों ?
पाकिस्तान से मोहभंग 11.00 %
पाकिस्तान की गिरती इकॉनमी 27.00%
भारत के साथ फ़ायदा 52.00%
कह नहीं सकते 10.00%
2 क्या मोदी ट्रंप की मुलाकात के बाद सख़्त तेवर देख यूनुस के सुर बदल रहे हैं ?
हाँ 78 .00%
नहीं 18.00%
कह नहीं सकते 04.00%
3 बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था इस वक्त सबसे कमजोर स्थिति में है .. क्या अब यूनुस को भारत से दोस्ती में फायदा नजर आ रहा है ?
हाँ 76.00%
नहीं 20.00%
कह नहीं सकते 04.00%
4 क्या यूनुस और पाकिस्तान की भारत के ख़िलाफ़ ज़हरीली साज़िशें अब बंद हो जाएंगी ?
हाँ 59.00%
नहीं 34.00%
कह नहीं सकते 07.00%
यह भी पढ़ें :-
आगरा में ताज महोत्सव नहीं देखा तो क्या देखा … , बॉलीवुड स्टार्स करेंगे शिरकत
29 करोड़ रुपये आया घर का बिजली बिल, परिवार के उड़े होश, मंत्री को देना पड़ा दखल
मुफ्त में होगा इलाज, मिलेगी नौकरी और ढेर सारा पैसा बस अपनाना होगा ईसाई धर्म, बच्चों की मति भ्रष्ट