नई दिल्ली : भारत-बांग्लादेश के रिश्ते लगातार खराब होते जा रहे हैं। भारत सरकार ने बांग्लादेश से अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा पर लगाम लगाने के लिए कई बार कहा है, लेकिन बांग्लादेश ने अपनी हरकतें बंद नहीं कीं। यही वजह है कि बांग्लादेश आर्थिक संकट से गुजर रहा है। बांग्लादेश को अपनी स्थिति सुधारने के लिए 43 वस्तुओं पर वैट बढ़ाना पड़ा है। बांग्लादेश की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यहां की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए जरूरी वस्तुओं पर अतिरिक्त वैट लगाया जाएगा। अब सवाल यह है कि खराब आर्थिक हालत का जिम्मेदार कौन ? इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दी है.
1- बांग्लादेशी पत्रकार का दावा ‘यूनुस जनवरी में ही बांग्लादेश छोड़ कर भागेंगे? तो क्या बांग्लादेश में इसी महीने पलट जाएगी सरकार?
हां 51.00 %
नहीं 44 .00 %
कह नहीं सकते 05 .00 %
2- क्या ट्रंप सत्ता संभालने के बाद बांग्लादेश समेत दुनिया भर के इस्लामिक सत्ता वाले देशों पर कई तक बैन लगा सकते हैं?
हां 55 .00 %
नहीं 45 .00 %
कह नहीं सकते 00 .00 %
3- जमातियों का फरमान, ‘बांग्लादेश के प्रति वफादारी दिखाने के लिए होटल वालों को गो मांस परोसना होगा’? आपकी राय?
– तालिबानी फरमान 18.00 %
– हिंदुओं को अपमानित करना 45.00 %
– इस्लामिक राज स्थापित करना 31.00 %
– कह नहीं सकतें 06.00 %
4- जियाउर रहमान ने 1965 में भारत के खिलाफ लड़ी जंग, अब बांग्लादेश ने बताया अपनी आजादी का ‘हीरो’ ? आपकी राय
– मनमाना फैसला 48.00 %
– बंगबंधु मुजीबुर्रहमान का अपमान 24.00 %
– BNP को खुश करने की कोशिश 23.00 %
– कह नहीं सकते 05 .00 %
5- बांग्लादेश में दवाएं, दूध पाउडर, मोबाइल कॉल, इंटरनेट, होटल, सिगरेट और तंबाकू समेत 43 वस्तुओं पर वैट बढ़ाया गया है, वजह क्या?
– खराब आर्थिक हालत 33 .00 %
– आतंक को फंडिंग 10 .00 %
– भारत से पंगा पड़ा महंगा 55.00 %
– कह नहीं सकते 02.00 %
यह भी पढ़ें :-
Delhi Assembly Elections 2025: नुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को…
पाकिस्तानी नेता कहता है कि अगर भारत हमारे ऊपर हमला करेगा तो फिर हम परमाणु…
बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी एक बार फिर विवादों…
Crude Oil Import: रूस से भारत में कच्चे तेल के आयात में गिरावट आई है,…
सोसायटी के लोगों ने बताया कि मौलाना अक्सर तौलिया पहनकर अपने फ्लैट की बालकनी में…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 16वें जनजातीय युवा कार्यक्रम में हिस्सा…