September 19, 2024
  • होम
  • Bangladeshi YouTuber: बांग्लादेश से भारत में घुसने का खुफिया रास्ता, यूट्यूबर के वीडियो से BSF में हड़कंप

Bangladeshi YouTuber: बांग्लादेश से भारत में घुसने का खुफिया रास्ता, यूट्यूबर के वीडियो से BSF में हड़कंप

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : July 28, 2024, 9:02 pm IST

Bangladesh To India Via Tunnel: एक बांग्लादेशी यूट्यूबर का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है, जिसमें वह भारत में घुसने के अवैध तरीके बता रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स में भारी नाराजगी है और तत्काल कार्रवाई की मांग उठ रही है।

कौन है ये यूट्यूबर?

यूट्यूब चैनल DH Travelling Info के इस वीडियो में दिख रहा शख्स खुद को बांग्लादेश के सिलहट डिवीजन के सुनामगंज जिले में खड़ा बता रहा है। यह जिला भारत में प्रवेश के एक महत्वपूर्ण बिंदु के रूप में जाना जाता है। वीडियो में वह एक सड़क और सुरंगें दिखाता है, जो भारत की ओर जाती हैं।

वीडियो में क्या दिखाया गया है?

वीडियो में बांग्लादेशी यूट्यूबर बीएसएफ कैंप और सुरंगों को दिखाते हुए नजर आ रहा है। कुछ लोग सुरंगों के अंदर जाते हुए और सीमा पर कंटीली तारों के पास खड़े नजर आ रहे हैं।

लोगों को चेतावनी

वीडियो में यूट्यूबर लोगों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश न करने की चेतावनी दे रहा है। वह कहता है कि इस रास्ते को चुनने पर बीएसएफ अधिकारियों से सामना हो सकता है और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

लोगों की प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 7,000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। कई यूजर्स ने सीमा सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और तुरंत कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर अपराजिता देशपांडे ने लिखा, “क्या BSF इस मुद्दे पर सो रही है? अगर एक यूट्यूबर को भारत आने का अवैध रास्ता पता है, तो BSF क्या कर रही है?” इस वीडियो ने सीमा सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं और भारतीय यूजर्स में गुस्सा और चिंता बढ़ा दी है।

 

ये भी पढ़ें: Agra Traffic Advisory: सावन के दूसरे सोमवार पर आगरा में रूट डायवर्ट, जानें आपके रास्ते पर क्या असर पड़ेगा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन