कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेताओं के उन बयानों का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि हम बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर लेंगे। सीएम ममता ने कहा है कि आपको क्या लगता है, आप लोग हमारी जमीन कब्जा लेंगे तो हम लॉलीपॉप खाते रह जाएंगे?
टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो बांग्लादेश में दिए जा रहे बयानों से बिल्कुल भी परेशान न हों। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल हमेशा केंद्र सरकार के फैसले के साथ रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग अपने मन की शांति बनाए रखें और स्वस्थ रहें।
इससे पहले रविवार को बांग्लादेश में खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी के नेता रूहुल कबीर रिजवी ने एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपने हर कदम से बांग्लादेश को नुकसान पहुंचाता है। भारत ने शेख हसीना को सिर्फ इसलिए अपने यहां रखा हुआ है क्योंकि उसे बांग्लादेशी लोग पसंद नहीं करते हैं। इसके साथ ही बीएनपी नेता ने कहा कि भारत कभी किसी का दोस्त नहीं हो सकता है।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता रूहुल कबीर रिजवी ने आगे कहा कि अगर भारत हमारे चटगांव पर अपना दावा करता है, तो फिर हम पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर लेंगे। रिजवी ने कहा कि भारत में सांप्रदायिकता बहुत ज्यादा बढ़ गई है। शेख हसीना को हमेशा से दिल्ली का आशीर्वाद प्राप्त था। दिल्ली के आशीर्वाद से ही हसीना ने 16 साल तक बांग्लादेश में राज किया है। इसके साथ ही बीएनपी नेता ने कई और सनसनीखेज आरोप भारत और भारत सरकार पर लगाए।
बांग्लादेश जाते ही दहाड़े मोदी के दूत, यूनुस को सुनाया दो टूक- जिहादियों के सामने भारत झुकेगा नहीं
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…