जाग गया बांग्लादेशी हिंदू! जय श्री राम के नारे से गूंजी ढाका की सड़कें, Video रौंगटे खड़े कर देगा

नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है लेकिन हिंदुओं के लिए स्थिति अभी भी बदतर है। शेख हसीना के देश छोड़ते ही कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घर को जलाया और कई मंदिर तहस-नहस कर दिए। हिंसा में चुन-चुनकर हिंदू घरों में आग लगाया गया। अत्याचार जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो हिंदू सड़क पर उतर आये हैं। उन्होंने नई सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। अगर नई सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए कदम नहीं उठाये तो वो बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।

जय श्री राम की गूंज

बांग्लादेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदुओं का आक्रोश साफ़-साफ़ देखा जा रहा है। वीडियो में एक हिंदू कह रहा है कि यह देश हमारे पूर्वजों का है। हम यहां से कही नहीं भागेंगे। हम भारत क्यों जाएं? हमारे देश का नाम भारत है या बांग्लादेश? हम बंगाली जाग गए हैं। हम हिंदू जाग गए हैं। हम जागे हुए हिंदू हैं। अब कोई हमारा मंदिर नष्ट करने आया तो उसे नहीं छोड़ेंगे। इस देश में हम लोगों को जो टॉर्चर किया जाता है, उसे बंद करना होगा। हम पूरे देश में बड़ा प्रोटेस्ट करेंगे। जो लोग हमें गाली देते हैं, उन्हें सजा देने के लिए कानून बनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए।

The chant towards the end. Goosebumps pic.twitter.com/rdbOj5MnQ4

— Rahul Roushan (@rahulroushan) August 9, 2024

नहीं छोड़ेंगे देश

प्रदर्शनकारियों ने मोहम्मद यूनुस के सामने स्पष्ट कर दिया है कि वो देश छोड़कर कही नहीं जायेंगे। जिन लोगों के घर में लूटपाट की गई है, जिनकी संपत्ति जलाई गई है। सरकार उन सभी को मुआवजा दे। साथ ही जिन मंदिरों को तोड़ा गया है, उनका फिर से निर्माण कराया जाए। वो देश किसी कीमत पर छोड़ने वाले नहीं हैं। अपने अधिकार के लिए सड़क पर रहेंगे। बता दें कि शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेशी मीडिया ने कई रिपोर्ट्स में बताया कि वहां पर अल्पसंख़्यकों पर हमले हो रहे हैं।

किसी के बाप का नहीं बांग्लादेश…भड़के हिन्दुओं ने नई सरकार को दे दिया अल्टीमेटम

Tags

Bangladeshi HinduDhakaJai shri ramVIDEOबांग्लादेशमोहम्मद यूनुस
विज्ञापन