नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां की कानून व्यवस्था और प्रशासन सभी केवल नाम के रह गए हैं। मोहम्मद यूनुस की सरकार में हिंदुओं पर हमले जारी हैं। उनके मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदू लड़कियों से रेप और हत्या के अनगिनत मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में हो रही बेज्जती के बाद भी बांग्लादेशी कट्टरपंथियों ने हिंदुओं की आस्था पर हमला करना बंद नही किया है। अब उन लोगों ने दुर्गा पूजा के लिए बनाई गई मूर्ति पर हमला हुआ है।
यह घटना बांग्लादेश के शेरपुर जिले में 31 अगस्त की रात को हुई। देर रात कुछ उपद्रवी मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने मिट्टी से बनी माता की मूर्ति को तोड़ दिया। यह इलाका मेघालय सीमा से सटा हुआ है। मंदिर समिति के महासचिव ने बताया कि आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर मूर्ति को जलाने की भी कोशिश की, लेकिन आग नहीं पकड़ी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे पर तब तक उपद्रवी मौके से भाग गए।
हिंसा से प्रभावित हिंदू भारत आने की मांग कर रहे हैं। पिछले हफ्ते आई खबरों में कुछ पीड़ितों ने कहा था कि अगर भारत सरकार उन्हें वीजा नहीं देती है, तो वे सीमा पार करने को तैयार हैं। अब वे बांग्लादेश में घुटन भरी जिंदगी नहीं जीना चाहते। यहां उन पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। एक बांग्लादेशी हिंदू ने कहा, कट्टरपंथी मुसलमान अभी भी जमीन, संपत्ति, सोना, पैसा और यहां तक कि लड़कियां भी मांग रहे हैं। यहां हालात बहुत खराब हैं। इसलिए हमें छिपकर रहना पड़ रहा है। आपको बता दें कि अब तक 52 जिलों में हिंदुओं पर हमलों की 205 घटनाएं हुई हैं।
ये भी पढ़ेः-आखिर CM योगी क्यों बोले संत और योगी सत्ता के गुलाम नहीं होते!
जय श्री राम वालों का राम बाहर निकाल देंगे, सपा नेता ने सनातनियों को दी खुलेआम धमकी!