Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चिन्मय कृष्ण दास की हालत गंभीर, बांग्लादेशी-अमेरिकी ने ट्रंप से की अपील, अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करें

चिन्मय कृष्ण दास की हालत गंभीर, बांग्लादेशी-अमेरिकी ने ट्रंप से की अपील, अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करें

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच जेल में बंद इस्कॉन संत चिन्मय दास की हालत गंभीर हो गई है और उनकी हालत पर चिंता जताते हुए बांग्लादेशी-अमेरिकी हिंदुओं ने भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हस्तक्षेप करने की अपील की है।

Advertisement
Donald Trump
  • December 30, 2024 11:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली : बांग्लादेशी अमेरिकी समूहों ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आग्रह किया है, कि वे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली कार्यवाहक सरकार के तहत अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए बांग्लादेश में हस्तक्षेप करें। खबर है कि इस्कॉन भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास की जेल में हालत बेहद गंभीर हो गई है लेकिन यूनुस सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है.

चरमपंथियों का उत्पात

बांग्लादेश में इस साल अगस्त में छात्र आंदोलन ने निर्वाचित शेख हसीना सरकार को गिरा दिया था और तब से देशभर में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा शुरू हो गई है। शेख हसीना के जाने के बाद मोहम्मद यूनुस की सरकार ने जेलों में कैद इस्लामिक चरमपंथियों को रिहा कर दिया है, जो देश में काफी अराजकता मचा रहे हैं।

चिन्मय कृष्ण दास रिहा करो

बांग्लादेशी-अमेरिकी हिंदुओं ने भी इस्कॉन भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई सुनिश्चित करने में उनके हस्तक्षेप की मांग की है, जिन्हें यूनुस सरकार के आदेश के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि हिंदू पुजारी “गंभीर रूप से बीमार” हैं। बांग्लादेशी अमेरिकी कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की स्थिति को इस्लामी ताकतों से अल्पसंख्यकों के लिए “अस्तित्व का खतरा” बताया है।

ट्रंप को सौंपा ज्ञापन

ट्रंप को संबोधित ज्ञापन में बांग्लादेशी अमेरिकी हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों के गठबंधन ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में बांग्लादेश की भागीदारी को आंतरिक जातीय और धार्मिक उत्पीड़न की समाप्ति से जोड़ने का भी सुझाव दिया है। माना जा रहा है कि यह ज्ञापन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के संबंध में जारी किए गए बयान के मद्देनजर सौंपा गया है।

अल्पसंख्यकों पर हमलों की निंदा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की निंदा करते हुए यूनुस सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने देश को “पूरी तरह अराजकता की स्थिति में” बताया था। पिछले महीने अपने दिवाली संदेश में ट्रंप ने कहा था, “मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, जो पूरी तरह अराजकता की स्थिति है।”

 

यह भी पढ़ें :

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने सलमान खान के साथ शादी पर तोड़ी चुप्पी, कहा-कार्ड तो छपे….

इंदौर में गजब बवाल, भिखारी समझकर महिला कर्मचारी को रेस्क्यू सेंटर भेजा

बाजार में आया जंप्ड डिपॉजिट स्कैम, जानें कैसे बचें ?

 

 

 

 

 

Advertisement