• होम
  • दुनिया
  • बांगलादेश अब भारत को दिखाएगा तेवर, नागरिकों की हत्या का आरोप, तस्करी पर उठे सवाल

बांगलादेश अब भारत को दिखाएगा तेवर, नागरिकों की हत्या का आरोप, तस्करी पर उठे सवाल

भारत अब हमारा रुख देखेगा. 17 फरवरी 2025 को जब नई दिल्ली में बैठक होगी तो हम बांग्लादेश के हितों से जुड़े मुद्दों को पूरी ताकत से पड़ोसी देश के सामने रखेंगे. चाहे सीमा पार से तस्करी हो या सीमा पर बीएसएफ जवानों की गोलियों से हमारे नागरिकों की हत्या... हम भारत को सख्त लहजे में बता देंगे कि अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Bangladesh will now show its attitude to India, accused of killing civilians, questions raised on smuggling
inkhbar News
  • January 29, 2025 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: भारत अब हमारा रुख देखेगा. 17 फरवरी 2025 को जब नई दिल्ली में बैठक होगी तो हम बांग्लादेश के हितों से जुड़े मुद्दों को पूरी ताकत से पड़ोसी देश के सामने रखेंगे. चाहे सीमा पार से तस्करी हो या सीमा पर बीएसएफ जवानों की गोलियों से हमारे नागरिकों की हत्या… हम भारत को सख्त लहजे में बता देंगे कि अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इन मुद्दों को उठाएंगे

ये बयान है बांग्लादेश के गृह सलाहकार मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी का. भारत के साथ सीमा को लेकर बांग्लादेश और भारत के बीच एक सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें वह इन मुद्दों को उठाएंगे. दोनों देशों के बीच यह 55वां महानिदेशक स्तर का सम्मेलन है. इसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) शामिल होंगे। यूनुस सरकार में गृह मामलों के सलाहकार मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने यह बात कही है कि बीजीबी और बीएसएफ के सम्मेलन में बांग्लादेश सख्त रवैया अपनाएगा और उन सभी मुद्दों को भारत के सामने रखेगा जिनसे उसे परेशानी है.

लहजा अलग होगा

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, यह चार दिवसीय सम्मेलन 17 फरवरी को नई दिल्ली में होने जा रहा है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बार भारत के साथ हमारी बातचीत का लहजा अलग होगा. उन्होंने सीमा पर बीएसएफ की फायरिंग में निहत्थे बांग्लादेशी नागरिकों के मारे जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह सीमा पर गोलीबारी रोकने पर चर्चा करेंगे और इसके लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए भारत के समक्ष गोलीबारी में होने वाली मौतों का मुद्दा भी रखेंगे.

तस्करी की जा रही

जहांगीर आलम चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि सीमा पार से भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘वे फेंसेडिल का निर्माण कर रहे हैं और बांग्लादेश में इसकी तस्करी कर रहे हैं। उनका दावा है कि इसे दवा के रूप में बनाया जाता है, लेकिन असल में यह ड्रग्स है। इस पर ध्यान देने और इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाने के लिए भारत से बात करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वह जीरो लाइन के पास 150 गज जमीन पर कंटीले तारों की बाड़ लगाने के भारत के कदम पर भी चर्चा करेंगे क्योंकि सीमा पर किसी भी तरह के विकास के लिए दोनों देशों के बीच आम सहमति होना जरूरी है. .

कार्रवाई की कोई गुंजाइश नहीं

जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि सीमा पर 92 जगहों पर बाड़बंदी की जा रही है. हालांकि बांग्लादेश की आपत्ति के बाद इस पर काम रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि सीमा के 150 गज के भीतर किसी भी गतिविधि के लिए दोनों देशों की आपसी मंजूरी की आवश्यकता होती है और किसी भी पक्ष द्वारा एकतरफा कार्रवाई की कोई गुंजाइश नहीं है। जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि अगर किसी विकास परियोजना के तहत मस्जिद या मंदिर का निर्माण किया जाना है तो दोनों देशों की सहमति अनिवार्य होगी. भविष्य में इस सहमति को सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जाएगा.

विशेष ध्यान दिया जाएगा

वहीं उन्होंने कहा कि सीमा उल्लंघन, अवैध प्रवेश और घुसपैठ को रोकने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही भारत से बांग्लादेश में फेंसिडिल जैसे अवैध नशीले पदार्थों, हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी को रोकने को प्राथमिकता दी जाएगी। जहांगीर आलम चौधरी का यह भी कहना है कि वह दोनों देशों के बीच हुई संधि के तहत नदी जल के समान वितरण पर चर्चा करेंगे. मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के कार्यकाल के दौरान भारत के साथ हुई सभी ‘असमान संधियों’ पर चर्चा की जाएगी.

चर्चा की जाएगी

जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि नदी जल के न्यायसंगत बंटवारे, जल समझौतों के कार्यान्वयन और रहीमपुर नहर के मुहाने को फिर से खोलने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. सलाहकार ने कहा कि भारत का औद्योगिक कचरा अगरतला के रास्ते बांग्लादेश आता है, जो पर्यावरण समझौते का उल्लंघन है. दिल्ली में होने जा रहे सम्मेलन में इस बात पर भी चर्चा होगी कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने के लिए फैलाई जा रही झूठी खबरों को कैसे रोका जाए.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ये कर डाला, पैरों में गिर पड़े, क्या दिल्ली चुनाव में होने वाल है बड़ा खेला?