बांग्लादेश: खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 19 से ज्यादा लोगों की मौत, 30 घायल

नई दिल्ली। बांग्लादेश में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिरने से 19 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की भयावहता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने वाले लोगों का आंकड़ा अभी और […]

Advertisement
बांग्लादेश: खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 19 से ज्यादा लोगों की मौत, 30 घायल

Vaibhav Mishra

  • March 20, 2023 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिरने से 19 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की भयावहता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने वाले लोगों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरी बस

पुलिस ने बताया है कि यह हादसा बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 80 किलोमीटर दूर शिबचर उप जिले में हुआ है। जहां एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार बस अचानक पुलिस की रेलिंग से टकराकर नीचे खाई में गिर गई।

बस का टायर फटने से हादसा!

शिबचर उप जिले के पुलिस अधिकारी अनवर हुसैन ने बताया कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे के वक्त बस पद्मा नदी पर निर्मित पुल से गुजर रही थी। इस दौरान बस का टायर अचानक फट गया, जिससे बस का बैलेंस बिगड़ा और वो 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

बांग्लादेश में ऐसी दुर्घटनाएं आम

बता दें कि, बांग्लादेश में ऐसी सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। अक्सर लापरवाह ड्राइविंग, पुराने वाहनों और खराब सुरक्षा नियमों की वजह से आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। देश में हजारों की संख्या में लोग हर साल सड़क हादसे में मारे जाते हैं।

ये भी पढ़ें-

COVID-19: देश में फिर बढ़ने लगे है कोरोना मामले, सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस

Weather: दिल्ली- एनसीआर में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी

Advertisement