नई दिल्ली। Bangladesh में रविवार को रोहिंग्या मुस्लिमों के शरणार्थी शिविर में आग लग गई। यह आग कॉक्स बाजार में स्थित बालू खाली कैंप में लगी है जहां पर बड़ी संख्या में म्यांमार से बांग्लादेश भागकर आए रोहिंग्या मुस्लिमों के कैंप लगे हुए थे। वहीं आग को अब काबू में कर लिया गय है, इसके अलावा पुलिस और अधिकारियों द्वारा लगातार लोगों की मदद की जा रही है।
मामले पर Bangladesh की दमकल सेवा के अधिकारी इमदादुल हक ने कहा, दोपहर के समय हमें आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत दमकल की 4 गाड़ियों को भेजा गया फिलहाल आग लगने से कैंप में किसी की जान नहीं गई है। वहीं कॉक्स बाजार के पुलिस अधीक्षक रफीकुल इस्लाम ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारण कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं है। आग लगने से फिलहाल कोई बड़ी घटना अभी तक देखने को नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और अग्निश्मन, पुलिस और शरणार्थी राहत विभागों के अधिकारी घटनास्थल पर रहकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
आग लगने के बाद बताया जा रहा है कि लगभग 2000 अस्थायी कैंप जलकर खाक हो गए है। इसके अलावा 12 हजार के करीब लोगों ने अपने घरों को खो दिया। मामले पर Bangladesh के शरणार्थी राहत और प्रत्यावर्तन आयोग के अधिकारी मोहम्मद शमसुद्दोजा ने बताया कि अधिकतर कैंप बांस और तिरपाल से बनाए गए थे, जिसके कारण छोटी सी आग ने इतना बड़ा विकराल रूप ले लिया, फिलहाल आग लगने के कारण 12 हजार के करीब लोगों ने अपने घरों को खो दिया है, आग पर काबू पाने के लिए भी दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। बता दें, बौद्ध बहुल म्यांमार में रोहिंग्या शरणार्थी के साथ हुई हिंसक कार्रवाई के बाद लाखों की संख्या में लोग बांग्लादेश भाग कर आ गए थे।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…