Bangladesh Protest : क्या बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा खतरे में ?

नई दिल्ली: बांग्लादेश में विद्रोह के बीच शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर अब भारत पहुंच चुकी हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना ज्यादा दिनों तक भारत में नहीं रहेंगी और फिर लंदन चली जाएंगी. वहीं बांग्लादेश के सेना प्रमुख का कहना है […]

Advertisement
Bangladesh Protest : क्या बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा खतरे में ?

Manisha Shukla

  • August 5, 2024 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश में विद्रोह के बीच शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर अब भारत पहुंच चुकी हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना ज्यादा दिनों तक भारत में नहीं रहेंगी और फिर लंदन चली जाएंगी. वहीं बांग्लादेश के सेना प्रमुख का कहना है कि वह जल्द ही बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाएंगे. इस विद्रोह प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के भयानक हालात को देखकर लोग बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, हिंदू मंदिरों पर हमले के बाद लोग हिंदुओं की बात कर रहे हैं.

Bangladesh protesters storming PM's house draws parallels to Sri Lankan  protest in 2022 | World News - Hindustan Times

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में अराजकतावादियों ने हिंदू के घरों में , मंदिरों पर आदि पर हमला किया है। तख्तापलट के बाद अब सभी की निगाहें बांग्लादेशी हिन्दुओं पर है ऐसे में आइए जानते हैं बांग्लादेश में कितने हिंदू रहते हैं और उनकी जनसंख्या का ग्राफ क्या है। हमें यह भी बताएं कि बांग्लादेश में हिंदू कैसे रहते हैं और क्या उन्हें कोई समस्या आती है.

बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या कितनी है?

बांग्लादेश में किसी मंदिर में पूजा करते हिंदू. (Image: AFP)

वर्ल्डोमीटर के अनुसार बांग्लादेश की कुल जनसंख्या 17,48,74,667 है। यहां की 91 फीसदी आबादी मुस्लिम है और सुन्नी मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा संख्या हिंदू रहते हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में करीब 8 फीसदी हिंदू रहते हैं. हिंदुओं के बाद बौद्ध धर्म और ईसाई धर्म को मानने वाले लोग भी बड़ी संख्या में हैं। बांग्लादेश की चटगांव पहाड़ियों में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है।

 

 

यह भी पढ़ें

Bangladesh Quota Protest: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी विरोध प्रदर्शन जारी, आखिर खेल का मोहरा कौन ?

अब क्या करेंगी शेख हसीना, जानिए उनका सीक्रेट प्लान!

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंचीं शेख हसीना

Advertisement