Inkhabar logo
Google News
Seikh Hasina बिना कपड़े लिये भागी थीं, यहां से आया कपड़ा!

Seikh Hasina बिना कपड़े लिये भागी थीं, यहां से आया कपड़ा!


नई दिल्ली:
 बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि वहां की आर्मी ने उन्हें 45 मिनट का जो समय दिया था उसमें वह अपने लिए जरूरी कपड़े भी नहीं समेट पाईं थीं और जान बचाकर जल्दी भागना पड़ा था. अब भारत आकर उन्होंने हिंडन एयरबेस के कॉम्पलेक्स में 30 हजार के कपड़ों की खरीदारी की है. इसका भुगतान उन्होंने इंडियन और बांग्लादेशशी करेंसी में किया है.

शेख हसीना के पास नहीं थे कपड़े

सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना कहां शरण लेंगी और भारत से कब जाएंगी या यहीं पर रहेंगी, कुछ भी अभी तय नहीं है. फिलहाल वह हिंडन एयरबेस के ऐसे सेफ हाउस में रह रही हैं जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता. भारत सरकार उन्हें राष्ट्र प्रमुख के रूप में ही प्रोटोकॉल और सुरक्षा मुहैया करा रही है. खबर आ रही है कि उन्होंने सेवा में लगे सेवादारों और प्रोटोकॉल अधिकारियों से पूछकर सेफ हाउस से कुछ दूरी पर बने कॉंप्लेक्स में खरीददारी की है.

टका में किया भुगतान

दुकानदार ने रूपये में भुगतान मांगा लेकिन जो खरीदारी की थी उसके लिए उनके पास पर्याप्त रुपये नहीं थे. ऐसे में उन्होंने कुछ भुगतान बांग्लादेशी टका में भी किया. आपको बता दें कि 1 बांग्लादेशी टका लगभग 71 पैसे के बराबर होता है.

शेख हसीना का अगला ठिकाना कहां

शेख हसीना सदमे से उबरने की कोशिश कर रही हैं लेकिन इस बात से निराश हैं कि अमेरिका द्वारा वीजा रद्द करने के बाद जो यूरोपीयन देश शरण देने में आगे रहते हैं वो मुंह मोड़ रहे हैं. यहां पर ज्यादा दिन रूककर वह भारत को परेशानी में नहीं डालना चाहतीं लिहाजा खाड़ी देशों से लेकर छोटे यूरोपीयन देशों से बातचीत कर रहीं हैं. भारत भी इसमें उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें-

ब्रिटेन के इनकार के बाद अब शेख हसीना क्या करेंगी, मुश्किल में फंसे भारत के पास क्या है विकल्प

 

Tags

bangladeshBangladesh NewsBangladesh Protesthindi newshindon airbaseSeikh HasinaSeikh Hasina fleesseikh hasina shoppingशेख हसीना को शरणशेख हसीना ने की खरीदारी
विज्ञापन