Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • शेख हसीना के सलाहकार का दावा- नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिया है कि असम एनआरसी से छंटे लोग बांग्लादेश नहीं भेजेंगे

शेख हसीना के सलाहकार का दावा- नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिया है कि असम एनआरसी से छंटे लोग बांग्लादेश नहीं भेजेंगे

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राजनीतिक सलाहकार एच टी इमाम ने बताया कि असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) लिस्ट से हटाए गए लोगों को वापस बांग्लादेश नहीं भेजा जाएगा. एच टी इमाम ने दावा करते हुए कहा कि खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम शेख हसीना को यह भरोसा दिलाया है.

Advertisement
Bangladesh Prime minister Political adviser H. T. Imam says Pm narendra modi assured pm Sheikh Hasina that assam NRC-excluded people wont be deported back to our country
  • October 4, 2018 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ढाका. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राजनीतिक सलाहकार एच टी इमाम ने एनआरसी मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिलाया है कि असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) लिस्ट से छांटे हुए लोगों को वापस बांग्लादेश नहीं भेजा जाएगा. एच टी इमाम ने बताया कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का भरोसा दिलाते हुए पीएम शेख हसीना को यह जानकारी दी है.

वैश्विक मीडिया प्रतिनिधिमंडल के साथ राजधानी ढाका में स्तिथ प्रधानमंत्री कार्यालय में बातचीत करते हुए शेख हसीना के सलाहकार एच टी इमाम ने कहा कि इसी तरह का आश्वासन भारत के उच्चायुक्त हर्षवर्धन श्रिंगला समेत अन्य भारतीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी ढाका को दिया है. इसके साथ ही पीएम के सलाहकार ने कहा कि असम में एनआरसी को लेकर जो भी कुछ हो रहा है, वह भारत का अंदरूनी मामला है. उन्होंने आगे कहा कि 1947 में बंटवारे के समय काफी संख्या में लोग भारत चले गए थे. लेकिन अब यह मुमकिन नहीं है.

बता दें कि बीते जुलाई में असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) ने नागरिकता संबंधी फाइनल ड्राफ्ट जारी किया गया था. इस लिस्ट के अनुसार, 40 लाख लोगों की नागरिकता को अवैध माना गया था. दरअसल 3 करोड़ 29 लाख 91 हजार 384 लोगों ने एनआरसी के लिए आवेदन किया था, जिनमें 2 करोड़ 89 लाख 83 हजार 677 लोगों वैध माना गया था, जबकि 40 लाख 7 हजार 707 लोग की नागरिकता अवैध करार दी गई. जिसके बाद इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया था.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर अमित शाह के बयान पर भड़का बांग्लादेश, कहा- दिल्ली-ढाका संबंध समझने लायक नहीं

NRC बीजेपी का 2019 का चुनावी मुद्दा, मोदी सरकार पूरे देश में नागरिकों और घुसपैठियों की लिस्ट बनाएगी

 

Tags

Advertisement