September 8, 2024
  • होम
  • बांग्लादेश: आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शन देख फफक कर रो पड़ीं पीएम शेख हसीना

बांग्लादेश: आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शन देख फफक कर रो पड़ीं पीएम शेख हसीना

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 26, 2024, 9:36 pm IST

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शन जारी है. इस बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना हिंसक प्रदर्शन के बाद हुए नुकसान को देखने के लिए मीरपुर-10 मेट्रो स्टेशन पहुंची. इस दौरान मेट्रो स्टेशन में हुई तोड़-फोड़ को देखने के बाद वे फफक कर रोने लगीं. सोशल मीडिया पर आईं फोटोज में हसीवा को टिशू पेपर से अपने आंसुओं को पोंछते हुए देखा जा सकता है.

शेख हसीना ने क्या कहा

मेट्रो स्टेशन की बिगड़ी स्थिति को देखने के बाद पीएम शेख हसीना ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए बनाए स्टेशन में कोई कैसे तोड़-फोड़ कर सकता है. ये कैसी मानसिकता उनसे इस तरह के काम करवाती है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एक वक्त पूरा ढाका शहर जाम की वजह से परेशान रहता था. फिर मेट्रो बनी और लोगों को जाम से मुक्ति मिली. लेकिन अब मेट्रो को बर्बाद किया जा रहा है. मैं इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं.

लोगों ने किया खूब ट्रोल

बता दें कि पीएम हसीना के बयान पर आरक्षण विरोधी लोग भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को घडियाली आंसू नहीं बहाना चाहिए और उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए. सोशल मीडिया पर शेख हसीना की रोते हुए जो तस्वीर वायरल हो रही है उसे लेकर भी लोग उन्होंने काफी ट्रोल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

ममता बनर्जी के बांग्लादेशियों को शरण देने वाले बयान पर भड़के देवकीनंदन ठाकुर, कहा- अगर हिंदू…

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन