बांग्लादेश हिंसा पर खूब लूटे मजे अब खुद मुश्किल में शहबाज सरकार, इमरान खान ने तख्तापलट का बनाया धाकड़ प्लान

नई दिल्ली। बांग्लादेश हिंसा को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान में सरकार ख़ुशी मना रही है। दूसरों के मौत पर नाचने वाली शहबाज सरकार की खुद की नींद उड़ गई है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज सरकार के होश उड़ा दिए हैं। जेल में इमरान खान ने बड़ा दावा किया है कि पाकिस्तान में जल्द ही शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार का अंत होने वाला है। ये मूर्खों की सरकार है, इनका अंत नजदीक है।

जनता का मूड नहीं समझ रही सरकार

रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने अदियाला जेल में पत्रकारों से बात के दौरान कहा कि शहबाज सरकार पाकिस्तान की स्थिति को समझ नहीं पा रही है। ये गहरे संकट में फंस रहे हैं। इनका अंत निकट है। इमरान खान को ये लगता है कि बांग्लादेश की तरह पाकिस्तानी आवाम भी बगावत कर देगी। इमरान को पाकिस्तान की जनता की तरफ से सपोर्ट भी मिलता है। इमरान खान अब बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान में भी बगावत करवाना चाहते हैं।

अल्लाह कसम छोड़ेंगे नहीं…

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अपने लोगों को धमकाते हुए कहा है कि बांग्लादेश जैसा यहां पर कुछ सोचना भी मत। उन्होंने कहा कि जो लोग आर्थिक संकटों के कारण देश में अराजकता फैला रहे हैं, उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा। पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर चल रहे तख्तापलट की ख़बरों के बीच सेना प्रमुख ने कहा कि यदि पाकिस्तान में कोई अराजकता पैदा करने की कोशिश करेगा तो अल्लाह कसम हम उन सबके सामने खड़े होंगे। दुनिया की कोई भी ताकत पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।

कठमुल्लेपन पर उतरा यह मुस्लिम देश, लड़की की शादी की उम्र घटाकर 9 साल करने पर लाया प्रस्ताव

Tags

bangladeshBangladesh ViolenceImran KhanShahbaz Government
विज्ञापन