Bangladesh Election 2024: बांग्लादेश चुनाव में हुई हिंसा, कई इलाकों में रोकना पड़ा मतदान

नई दिल्ली: बांग्लादेश में मतदान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां चटगांव के पहाड़ी कॉलेज में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि यह चटगांव-10 निर्वाचन क्षेत्रों का क्षेत्र है. इस क्षेत्र में नाव के उम्मीदवार मोहम्मद […]

Advertisement
Bangladesh Election 2024: बांग्लादेश चुनाव में हुई हिंसा, कई इलाकों में रोकना पड़ा मतदान

Deonandan Mandal

  • January 7, 2024 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश में मतदान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां चटगांव के पहाड़ी कॉलेज में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि यह चटगांव-10 निर्वाचन क्षेत्रों का क्षेत्र है. इस क्षेत्र में नाव के उम्मीदवार मोहम्मद मोहिउद्दीन हैं, वहीं चटगांव नगर निगम के पूर्व मेयर मोहम्मद मंजूर आलम स्वतंत्र उम्मीदवार बन गए हैं. इस गोलीबारी घटना की पुष्टि चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस डीसी नॉर्थ ने की है. इसके अलावा चटगांव की एक महिला चेयरमैन को गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

फर्जी वोट के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि बांग्लादेश में वोटिंग के दौरान हिंसक झड़पें हो सकती हैं, क्योंकि आम चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार कर दिया. उनका कहना है कि पीएम शेख हसीना के रहते हुए वे कभी भी चुनाव नहीं जीत सकते हैं. देशभर में 37 जगहों से अनियमितताएं और गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं. चुनाव आयोग के नियंत्रण कक्ष के अनुसार देशभर में 37 मतदान स्थलों पर अनियमितताएं और गड़बड़ी की घटनाएं पाई गईं. वहीं छह लोगों को फर्जी वोट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement