Bangladesh Election 2024: शेख हसीना 5वीं बार बनेंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, जनता ने दिया बहुमत

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को 5वीं बार कार्यकाल हासिल किया और उनकी पार्टी अवामी लीग ने मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) एवं उसके सहयोगियों के बहिष्कार के बीच हुए चुनावों में दो-तिहाई सीट पर जीत दर्ज की. हसीना की पार्टी ने तीन सौ सदस्यीय संसद में दो सौ […]

Advertisement
Bangladesh Election 2024: शेख हसीना 5वीं बार बनेंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, जनता ने दिया बहुमत

Deonandan Mandal

  • January 8, 2024 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को 5वीं बार कार्यकाल हासिल किया और उनकी पार्टी अवामी लीग ने मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) एवं उसके सहयोगियों के बहिष्कार के बीच हुए चुनावों में दो-तिहाई सीट पर जीत दर्ज की. हसीना की पार्टी ने तीन सौ सदस्यीय संसद में दो सौ सीट पर जीत दर्ज की. 7 जनवरी को हुए मतदान के बाद मतगणना अब भी जारी है. चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि अबतक उपलब्ध परिणामों के आधार पर हम अवामी लीग को विजेता कह सकते हैं, लेकिन बाकी निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना समाप्त होने के बाद अंतिम घोषणा की जाएगी।

पांचवीं बार बनेंगी प्रधानमंत्री

वहीं गोपालगंज-3 संसदीय सीट पर फिर से हसीना ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्हें 2,49,965 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एम निजाम उद्दीन लश्कर को 469 वोट ही मिले. बांग्लादेश में साल 2009 से हसीना के हाथों में सत्ता है. इसबार एकतरफा चुनाव में पांचवीं बार वह कार्यकाल हासिल करने वाली हैं. वहीं अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर ने दावा किया कि लोगों ने मतदान कर जमात-ए-इस्लामी और बीएनपी के चुनाव बहिष्कार को खारिज कर दिया है।

कादिर ने कहा कि उन लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 12वें राष्ट्रीय संसदीय चुनावों में वोटिंग करने के लिए आगजनी, बर्बरता और आतंकवाद के खौफ का मुकाबला किया. बता दें कि जातीय पार्टी के अध्यक्ष जी. एम. कादिर ने चुनावों में रंगपुर-3 सीट पर जीत दर्ज की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने बताया कि शुरुआती अनुमान के अनुसार मतदान लगभग 40% था, लेकिन इस आंकड़े में बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement