नई दिल्ली। बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति मुजीबुर रहमान की विरासत को मिटाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सरकार ने शेख हसीना के पिता के नाम को टेक्स्ट बुक की नई किताबों से हटाने का निर्णय लिया है। मौजूदा सरकार बांग्लादेश के पुस्तकों में बदलाव करेगी।
डेली स्टार न्यूज के मुताबिक अब से बच्चों को किताब में ये बताया जाएगा कि उन्हें साल 1971 में पाकिस्तान से आजादी मुजीबुर रहमान ने नहीं बल्कि खालिदा जिया के पति जियाउर रहमान ने दिलाई थी। खालिदा जिया के पति जियाउर रहमान बांग्लादेश के सेना प्रमुख भी थे। बाद में वो देश के राष्ट्रपति बने थे। साल 1981 में सेना से जुड़े हुए कुछ लोगों ने ही उनकी हत्या कर दी थी।
अब यूनुस सरकार ने नई किताब में मुजीब से राष्ट्रपिता की उपाधि हटा ली है। यह किताब प्राइमरी से लेकर सेकेंड्ररी लेवल तक के छात्र को पढ़ेंगे। आपको बता दें कि बांग्लादेश में हमेशा से यह विवादों में रहा है कि वहां पर आजादी की घोषणा किसने की थी। आवामी लीग यह दावा करती है कि घोषणा बंगबंधु मुजीब उर रहमान ने की थी, वहीं खालिदा जिया की बीएनपी जियाउर रहमान को इसका क्रेडिट देती है। वहां सरकार बदलने के साथ साथ टेक्स्ट बुक के किताबों में भी बदलाव होता रहता है।
इधर बांग्लादेश की एक अदालत ने इस्कॉन संत चिन्मय दास प्रभु की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट के 11 वकीलों ने चिन्मय दास के लिए दलील दी थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने याचिका खारिज कर दी। चिन्मय दास देश द्रोह के आरोप में जेल में बंद हैं। उनके जेल जाने के बाद से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और बढ़ गए हैं।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…