नई दिल्ली। बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमां ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था का ध्यान सेना रखेगी। जब तक बांग्लादेश को एक चुनी हुई सरकार नहीं मिल जाती है तब तक कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना काम करेगी। जमां सोमवार को सावर कैंटोनमेंट में एक फायरिंग प्रतियोगिता के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
बता दें कि वकार उज जमां ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर घिरी हुई है। भारत की तरफ से भी कई बार बांग्लादेश की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की जा चुकी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को ही बांग्लादेश को चेताया था कि अगर दिल्ली के साथ अच्छे रिश्ते रखने हैं तो हर बात का दोष भारत को देना बंद कर दें।
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक सेना प्रमुख जमां ने कहा कि हमारी फ़ौज का ये फर्ज है कि वो शांति और व्यवस्था बनाए रखे। शुरू में हमने सोचा था कि यह काम जल्दी पूरा हो जाएगा लेकिन चीजें सही होने में समय ले रही है। हमें अपनी जिम्मेदारियों को पूरी लगन और अनुशासन के साथ निभाना चाहिए। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि सुरक्षाबल ताकत का इस्तेमाल करने से बचे। बल प्रयोग तभी करें जब ज्यादा जरूरी हो। जब तक सरकार नहीं मिलती, सेना अपना काम करती रहेगी।
जयशंकर ने बांग्लादेश को लेकर कहा कि आप अगर भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं तो हर बात पर दोष देना बंद कर दें। उन्हें खुद तय करना पड़ेगा कि किस तरह के रिश्ते रखना चाहते हैं। दोनों देशों के बीच दो बड़े मसले सामने आ रहे हैं। पहला अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले जो भारत के लिए चिंता का विषय है। दूसरा बांग्लादेश की आंतरिक राजनीति है। भारत हमेशा से बांग्लादेश के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहता है लेकिन उन्हें भी सोचना पड़ेगा। हर बात के लिए भारत पर ऐसे आरोप लगाते हैं, जो कि बकवास है।
चर्च से 70 ईसाईयों को उठाकर ले गए इस्लामिक आतंकी, काट दिया सबका गला, काफिरों के कत्लेआम का ऐलान
पाक PM शहबाज शरीफ बोले भारत को नहीं हराया तो मेरा नाम बदल देना… सोशल मीडिया बोला फेंकू!
ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया बड़ा धोखा, बीच जंग में रूस के साथ खड़ा हो गया अमेरिका, भारत ने भी चौंकाया