पुतिन के एक फैसले से औकात पर आया बांग्लादेश, डोभाल ने फेंका ऐसा अस्त्र कांप गए मोहम्मद यूनुस!

नई दिल्ली। अस्थिरता के दौर से गुजरे से रहे पड़ोसी देश बांग्लादेश को रूस ने बड़ा झटका दिया है। रूसी सरकार ने बांग्लादेश को 63 करोड़ डॉलर का लोन चुकाने के लिए कहा है। इस संबंध में रूसी अधिकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को एक पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने 15 सितंबर तक लोन चुकाने का अल्टीमेटम दिया है। रूस की इस चेतावनी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस की नींद उड़ा दी है।

रूस को वसूलने आता है

बता दें कि रूस ने बांग्लादेश को 630 मिलियन डॉलर यानी 5,300 करोड़ रुपए का ब्याज चुकाने के लिए कहा है। रूस ने न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए बांग्लादेश को 12.65 बिलियन डॉलर यानी 1.06 लाख करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। इस पर 4% के हिसाब से ब्याज लग रहा है लेकिन देरी होने के कारण 2.4% ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा। रूस ने बांग्लादेश को अमेरिकी डॉलर या फिर चीनी युआन में भुगतान करने को कहा है।

डोभाल ने कर दिया खेला

मालूम हो कि बीते दिनों भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रूस की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया। डोभाल की पुतिन से हुई मुलाकात के तुरंत बाद रूसी सरकार का बांग्लादेश से लोन की रकम मांगना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा है कि पीएम मोदी ने अपने दोस्त पुतिन के जरिए बांग्लादेश की वाट लगवा दी है

 

हद से गिरी कांग्रेस! कर्नाटक में भगवान गणेश को पुलिस से करवाया अरेस्ट

Tags

Ajit DovalbangladeshMohammad YunusRooppur Nuclear Power PlantRussiaRussia VS Bangladesh
विज्ञापन