Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Bangladesh Burqua ban : कर्नाटक के बाद अब बांग्लादेश स्कूलों में भी लगा बुर्के पर प्रतिबंध, हंगामा

Bangladesh Burqua ban : कर्नाटक के बाद अब बांग्लादेश स्कूलों में भी लगा बुर्के पर प्रतिबंध, हंगामा

Bangladesh Burqua ban  नई दिल्ली, Bangladesh Burqua ban  अब बांग्लादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले में कर्नाटक की तर्ज पर बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जहां क्लासरूम में अब बुर्के को पहनने पर मनाही है. इस मामले में अब जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं. कक्षा में चेहरा नहीं ढक सकती लड़कियां […]

Advertisement
Bangladesh Burqua ban :
  • March 24, 2022 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bangladesh Burqua ban 

नई दिल्ली, Bangladesh Burqua ban  अब बांग्लादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले में कर्नाटक की तर्ज पर बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जहां क्लासरूम में अब बुर्के को पहनने पर मनाही है. इस मामले में अब जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं.

कक्षा में चेहरा नहीं ढक सकती लड़कियां

एक रिपोर्ट के मुताबिक बंगलादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले स्थित एक स्कूल में अब मुस्लिम छात्राओं को बुर्के पहनने से मना कर दिया गया है. स्कूल द्वारा जारी किये गए नोटिस में लिखा गया है कि अब छात्राएं कक्षा में अपना चेहरा नहीं ढक सकती हैं. हालांकि बाद में इस नोटिस को वापस ले लिया गया.

लोग कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन

इस मामले को अब तक दो सप्ताह से अधिक हो चुका है. लेकिन लोग अभी तक बुर्के की मनाही को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पोस्टर और बैनर के साथ इस मामले और स्कूल के इस फैसले की जमकर आलोचना की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन कमेटी के चुनाव के कारण इस मामले को इतना उछाला जा रहा है.

स्कूल प्रशासन ने इस मामले में जारी किया गया नोटिस वापस ले लिया है. स्कूल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है की उनके इस नोटिस की गलत व्याख्या की गयी है जिस कारण भरम की स्थिति को देखते हुए इस नोटिस को वापस ले लिया गया है.

मानव शृंखला बनाकर कर रहे विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि अब बांग्लादेश के इस स्कूल के आगे लोग मानव शृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों, लड़कों द्वारा बुर्का पहनकर कक्षा में आने की कई घटनाएं सामने आ रही थी. जिस कारण स्कूल प्रशासन को लड़कियों की सुरक्षा को देखते हुए इस तरह का फैसला लेना पड़ा था.

नहीं लगाया बुर्क़े पर प्रतिबंध

स्थानीय पुलिस की माने तो बुर्के को लेकर स्कूल द्वारा कोई भी प्रतिबंध नहीं लगया गया था. बल्कि स्कूल द्वारा जारी किये गए नोटिस में बताया गया था की छात्राएं केवल कक्षा में अपना चेहरा ढक कर नहीं आ सकती. साथ ही उन्होंने बताया कि कई बार कुछ ऐसी लड़कियां भी कक्षा में बैठ जाती थी जो स्कूल में पढ़ती ही नहीं थी.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement